रामदेव की तीन बच्चे वाली टिप्पणी पर भड़क उठे असदुद्दीन ओवैसी और ये कहा

0
500

 सोमवार 27 मई को एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने योग गुरु बाबा रामदेव पर उनकी जनसंख्या संबंधी टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए कहा, कि रामदेव के बयानों पर इतना ध्यान क्यों दिया जा रहा है?’ इससे पहले रविवार 26 मई को रामदेव ने कहा था कि, देश जनसंख्या विस्फोट की स्थिति से निपटने के लिए तैयार नहीं है, साथ ही उन्होंने तीसरी संतान को मतदान के अधिकार और सरकारी नौकरियों से वंचित करने का सुझाव भी दिया था।’

Advertisement

इसे भी पढ़े:  AIMIM चीफ ओवैसी के यूपी से भी चुनाव लड़ने की हैं अटकले

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘लोगों को असंवैधानिक बातें कहने से रोकने के लिए कोई स्पष्ट कानून नहीं है, लेकिन रामदेव के विचारों पर बेवजह ध्यान क्यों दिया जाता है?’ इसी के साथ कहा, ‘वह योग कर सकते हैं, इसका मतलब यह नहीं है, कि नरेंद्र मोदी सिर्फ इसलिए अपना मताधिकार खो देंगे क्योंकि वह तीसरी संतान है |’

अभी कुछ समय पहले ही  संपन्‍न हुए लोकसभा चुनाव में ओवैसी हैदराबाद संसदीय सीट से एक बार फिर से चुनाव में अपनी जीत दर्ज कर ली हैं।रामदेव ने सलाह दी थी, ‘यह तभी संभव है जब हम तीसरी संतान या इसके बाद वाली संतानों को मताधिकार से वंचित करने वाला कानून लागू करेंगे। ऐसे बच्चों को चुनाव लड़ने और अन्य सरकारी नौकरियों के अधिकार से भी वंचित किया जाना चाहिए।’

इसे भी पढ़े: पीएम मोदी के भाषण पर ओवैसी ने कसा तंज – जानिए क्या कहा

Advertisement