DU की आ गई पहली कट ऑफ लिस्ट, हिंदू कॉलेज की पॉलिटिकल साइंस की सीट 99% पर

0
317

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के द्वारा देर रात को पहली कट ऑफ सूची जारी कर दी गयी है | यह कट ऑफ सूची स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जारी की गयी है, सबसे अधिक कट ऑफ पॉलिटिकल साइंस में डीयू के हिन्दू कॉलेज के द्वारा जारी की गयी है | यह कट ऑफ 99 प्रतिशत है | दूसरे नंबर पर लेडी श्रीराम कॉलेज के द्वारा जारी की गयी है, यह बीए प्रोग्राम और मनोविज्ञान ऑनर्स के लिए 98.75 प्रतिशत रखी गयी है | तीसरे नंबर पर दोबारा हिन्दू कॉलेज ने साइंस के कार्यक्रमों के लिए कट ऑफ 98.3 रखी है |

Advertisement

ये भी पढ़े: UPSSSC Recruitment 2019: 12वीं पास के लिए आ गई जूनियर असिस्टेंट की बंपर 1186 भर्तियां @upsssc.gov.in कर दें आवेदन

जो छात्र कट ऑफ के अंतर्गत आते है, वह डीयू की वेबसाइट पर जाकर अपने कॉलेज का चयन कर सकते है | चयन करने के बाद इसका प्रिंट आउट और आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ सम्बंधित कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते है | पिछले साल लेडी श्रीराम कॉलेज की कट ऑफ सबसे अधिक थी, यह बीए प्रोग्राम के लिए 98.75 रखी गयी थी |

डीयू की पहली कटऑफ में दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी की गयी पहली कट ऑफ को पिछले वर्ष की तुलना करने पर इसमें दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी पायी गयी है | हिंदू कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की कटऑफ 99 प्रतिशत और हिस्ट्री ऑनर्स 98 प्रतिशत हो गई है। एसआरसीसी ने कट ऑफ बीकॉम ऑनर्स 98.5 प्रतिशत और बीए ऑनर्स इकनॉमिक्स 98.75 प्रतिशत कर दिया है |

डीयू की पहली कटऑफ यहाँ से देखे ==> यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़े: NTA UGC NET Result 2019: 15 जुलाई को www.ntanet.nic.in पर जारी

Advertisement