लखनऊ से दिल्ली जाने वालों की मुश्किलें बढ़ीं, 33 ट्रेनों को 12 जुलाई तक किया गया रद्द – जानिए वजह

0
330

यदि आपने आगामी पंद्रह दिनों के अंदर लखनऊ से दिल्ली जाने का प्लान बना रहे है, तो आपको आपको अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की मरम्मत कार्य शुरू होनें के कारण गोमती सहित लगभग 33 ट्रेनों को 12 जुलाई तक निरस्त कर दिया है।

Advertisement

ये भी पढ़े: दिल्ली-लखनऊ के बीच 12 जुलाई तक यें ट्रेनें रहेंगी रद्द – जाने पूरी जानकारी यहाँ

चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर वॉशेबल एप्रन की मरम्मत का कार्य मंगलवार से शुरू हो चुका है । रेलवे के मुताबिक 25 जून से 12 जुलाई तक लगभग 33 ट्रेनें रद्द रहेंगी, उधर बरेली में भी मरम्मत का कार्य जारी है, जिसके कारण 25 जून से 9 जुलाई तक उस रूट पर भी ट्रैफिक बंद किया गया है| मुरादाबाद मंडल में स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई के सब-वे बनाए जाने को लेकर आज शुक्रवार को आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक किया जायेगा, जिसके कारण पूरबिया एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित होकर गुजरेंगी|  

मार्ग बदलकर गुजरनें वाली ट्रेन

1. 28 जून को चारबाग से जाने वाली 15279 पूरबिया एक्सप्रेस मुरादाबाद-लक्सर-टपरी-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी|

2. 28 जून को चारबाग से जाने वाली 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस मुरादाबाद-सहारनपुर-अंबाला होकर जाएगी|

3. 28 को चारबाग आने वाली 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस गाजियाबाद- मुरादाबाद के रास्ते आएगी।

4. 29 जून को 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस  एवं 14673 शहीद एक्स. एक जुलाई को निरस्त रहेगी।

यह ट्रेन अपने रूट से ही जाएँगी

चारबाग रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य से मार्ग बदलकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों को बहाल कर दिया है। यह ट्रेनें अब अपने निर्धारित रूट से ही गुजरेंगी। इसमें बरौनी-ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस एवं वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस है। 

ये भी पढ़े: सरकारी कर्मचारियों के कामकाज में मिली गड़बड़ी, तो गवानी पड़ सकती है नौकरी

Advertisement