चुनाव आयोग द्वारा PM मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म पर लगाई गई रोक – पढ़े पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक के रिलीज पर रोक लगाने की प्रक्रिया अभी भी जारी हैं वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी है कि बुधवार 10 अप्रैल को चुनाव आयोग द्वारा PM मोदी पर बनी बायोपिक फ़िल्म पर रोक लगाई गई है | यह फ़िल्म पहले 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन विपक्षी पार्टियों के कारण इस फ़िल्म की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दी गई थी| वहीं अब फिर इस फ़िल्म की रिलीज पर रोक लग गई है और यह रोक चुनाव के संपन्न होने तक जारी रहेगी |

Advertisement

ये भी पढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म पर बीजेपी का चुनाव आयोग को जवाब, कहाँ – पार्टी का फिल्म से कोई लेना देना नहीं

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने याचिका दाखिल की थी जिसे मंगलवार 9 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था | सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि वह फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई नहीं कर रहा है क्योंकि याचिका अपरिपक्व है। फिल्म को अभी सेंसर बोर्ड ने भी प्रमाणित नहीं किया है।

इसी के साथ कहा कि अगर फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होती है जैसा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने दावा किया है तो भी यह उचित होगा कि वह निर्वाचन आयोग के पास जाए। वहीं प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कहा, ”अत: हम इस याचिका को सुनवाई योग्य नहीं मानते हैं।”

ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म, स्टे याचिका की ख़ारिज

Advertisement