पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म पर बीजेपी का चुनाव आयोग को जवाब, कहाँ – पार्टी का फिल्म से कोई लेना देना नहीं

0
298

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फ़िल्म बहुत जल्द 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसकी रिलीज होने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है| पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनने के कारण यह फ़िल्म काफी चर्चा में चल रही है|

Advertisement

वहीं विवेक ओबरॉय की इस फ़िल्म को कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस और कुछ वामपंथी दलों ने रिलीज होने पर रोक लगाने की मांग की थी| इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने कहा था, कि फिल्म को चुनाव के पहले रिलीज किया जाना आचार संहिता का उल्लंघन है|

यह भी पढ़े: RLD ने हेमा मालिनी पर आचार संहिता के उल्‍लंघन का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से की यह मांग

वहीं 1 अप्रैल को चुनाव आयोग ने बीजेपी पार्टी से जवाब मांगते हुए कहा था कि पार्टी का इस फ़िल्म को किसी प्रकार का लेना देना नहीं हैं, जबकि 2 अप्रैल को बीजेपी ने अपना जवाब चुनाव आयोग को दे चुकी है| बीजेपी ने फिल्म की रिलीज का समर्थन करते हुए कहा है, कि पार्टी का फिल्म से किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है|

बीजेपी ने चुनाव आयोग को जवाब देते हुए कहा, कि फिल्म अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा मसला है, न कि चुनाव आचार संहिता या चुनाव से जुड़ी सामग्री है| बता दें कि, इसके पहले फिल्म की रिलीज रोकने पर इसके पहले दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी साफ इनकार कर दिया| वहीं खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने भी फिल्म की रिलीज रोकने से इनकार कर दिया| अब अनुमान लगाया जा रहा है, कि यह फ़िल्म 12 अप्रैल को रिलीज की जा सकती है|

 यह भी पढ़े: दिल्ली में बीजेपी का चलेगा डिजिटल रथ, ट्विटर चौपाल भी लगेगी

Advertisement