EVM विवाद: चुनाव आयोग ने शुजा के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा

केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने दिल्ली पुलिस को भारतीय ईवीएम को हैक करने का दावा करने वाले कथित साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने को कहा है, साथ ही सैयद शुजा के द्वारा किए गए दावे को सही तरीके से जांच करने का अनुरोध किया है|

Advertisement

सोमवार को लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में कथित साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा ने दावा किया था, कि भारत में चुनाव आयोग द्वारा प्रयोग किए जाने वाले ईवीएम को हैक किया जा सकता है| चुनाव आयोग ने अपने पत्र में लिखा, कि सैयद शुजा ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505(1) का उल्लंघन किया है, इस एक्ट के अंतर्गत अफवाह फैलानें का आरोप लगाया गया है|

चुनाव आयोग के अनुसार,  ‘मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से आयोग के सामने आया, कि सैयद शुजा ने लंदन में दावा किया था, कि वह भारत में ईवीएम डिजाईन टीम का हिस्सा थे, और चुनावों में उपयोग किये जानें वाले ईवीएम को हैक किया जा सकता है|  

चुनाव आयोग के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग की शिकायत को स्वीकार कर लिया है, इस  मामले में आईपीसी की धारा 505 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी|

ईसीआईएल अर्थात इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने शुजा के दावों से इंकार करते हुए कहा, कि रिकॉर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुजा का ईवीएम के डिजाइन और उसकी तैनाती में किसी भी तरीके से उनका कोई सम्बन्ध नही था|

Advertisement