इस समय अधिकतर स्थानों पर बारिश का मिजाज बना हुआ है, पहले मंगलवार को दिल्ली में रुक-रूककर बारिश होती रही है और मंगलवार शाम को ही लखनऊ में भी शाम को मौसम में बदलाव हो गया और देर रात से हल्की-हल्की बारिश होना शुरू हो गई और बुधवार की सुबह भी बूंदा-बांदी हुई है |
लखनऊ में बारिश होने की वजह से मौसम काफी ठंडा हो गया है, लेकिन वहीं लोगों को प्रदूषण से काफी राहत मिली है | मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के काफी हिस्सों में अगले 24 घंटों में हल्की से तेज बारिश होने की पूरी संभावना है, साथ ही ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है |ओले पड़ने और बारिश होने से ठण्ड काफी अधिक बढ़ सकती हैं, और कोहरा भी पड़ सकता है |
मौसम विभाग के मुताबिक,वहीं गुरुवार को मौसम साफ होने की संभवना है परन्तु, शुक्रवार और शनिवार को फिर मौसम में बदलाव होने से बारिश हो सकती है, और बुधवार को हवाएं अपना रुख में तेजी पकड़ सकती हैं |
बारिश से कम हुआ प्रदूषण लखनऊ में बारिश होने के बाद वायु प्रदूषण काफी कम हो गया है | इसके पहले यहाँ का प्रदूषण एक्यूआई 368 दर्ज किया गया था, जो मंगलवार को घटकर 342 हो गया। मौसम विशेषज्ञ प्रो. ध्रुव सेन सिंह ने जानकारी दी है, कि मौसम में बदलाव होने से पूरे दिन काले बादल छाये रहेगे|