जल्द ही जारी होगा EPFO Assistant परीक्षा परिणाम, ऐसे करे चेक

EPFO Assistant Result 2019 | अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में अनेक पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का बहुत जल्द इन्तजार खत्म होने वाला है क्योंकि, जल्द ही EPFO Assistant परीक्षा के पारिणाम जारी कर दिए जाएंगे| वहीं अब इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़े: DU 8th Cut Off List 2019 हुई जारी, यहाँ है डायरेक्ट लिंक करें चेक

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक़, इस सप्ताह के अंत तक EPFO असिस्टेंट के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। वहीं ईपीएफओ सहायक प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही  ईपीएफओ सहायक मुख्य परीक्षा में उपस्थित हो पाएंगे| यह भर्तियाँ कुल 280 पदों पर की जाएंगी|  

अभ्यर्थी ऐसे देखे परीक्षा परिणाम 

1.परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएँ

2.इसके बाद अभ्यर्थी दिए गए लिंक पर क्लिक करें

3.फिर अभ्यर्थी के सामने एक वंडो खुलकर आएगी जिसमें, अभ्यर्थी मांगी गई साड़ी जानकारी भरकर सबमिट करें

4.इसके बाद अभ्यर्थी का उनकी स्क्रीन पर का जाएगा

5.अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं

EPFO Assistant Prelims Expected Cut off 2019

Categories Expected Cut off
जनरल 78-85
ईडब्लूएस   73-77
ओबीसी    70-75
एससी 68-70
एसटी 65-69

EPFO प्रारंभिक परीक्षा परिणाम2019 => यहाँ क्लिक करे

इसे भी पढ़े: UPSSSC VDO Result 2019: यूपीएसएसएससी वीडीओ रिजल्ट सितम्बर के पहले सप्ताह में हो सकता है जारी

Advertisement