4 रियर कैमरे से लैस Oppo Reno 2 आज भारत होगा लॉन्च, जानिए Specification and Features

0
523

आज बुधवार 28 अगस्त को भारत में चाइनीज स्मार्टफोन 4 रियर कैमरे से लैस Oppo Reno 2 लॉन्च होने जा रहा है।  इस सीरीज की डिवाइसेज सबसे पहले भारत में ही लॉन्च होने जा रही है| इसके बाद में 10 सितंबर को इसे चाइना में लॉन्च कर दिया जाएगा|  जानकारी देते हुए बता दें कि, कम्पनी ने इस फ़ोन के लॉन्च होने से पहले कई बार टीज किये है, और साथ ही इसके कई स्पेसिफिकेशंस पहले ही कन्फर्म कर दिए हैं।   

Advertisement

इसे भी पढ़े: जियो फाबइर सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करे अप्लाई

कम्पनी अपने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग दोपहर 3 बजे तक कर देगी | वहीं  कंपनी इसे अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करेगी। बता दें कि, 3 बजे होने वाले इवेंट में इस सीरीज के दो और स्मार्टफोन्स Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F  लॉन्च किये जा सकते हैं | वहीं यूजर्स को  Reno 2Z में पॉप-अप कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया जा सकता है। कंपनी लॉन्च इवेंट में इन फोन्स की कीमत भी तय कर देगी|

Specification and Features

वहीं अभी कुछ समय पहले ही जारी किये गए टीजर से मालूम हुआ है कि, Oppo Reno 2 दो कलर ऑप्शंस, ओशन हार्ट और मिस्टी पाउडर में लॉन्च किया जाएगा | हालांकि, बाकी डिवाइसेज के मॉडल्स कई  कलर्स में लॉन्च किया जा सकते हैं। लॉन्च होने वाले इस फ़ोन में रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सामने नॉच-लेस डिस्प्ले और शार्क फिन राइजिंग कैमरा भी मौजूद  है।  

कंपनी ने बताया  है कि, Oppo Reno 2 स्मार्टफोन में 6.55 इंच का AMOLED पैनोरॉमिक नॉच-लेस डिस्प्ले होगा। फोन में गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.1 फीसदी है। यह डिवाइस स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड होगा और इसमें 8GB की रैम होगी। Oppo Reno 2 में 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी होगी, जो कि VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करेगी।”

स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-सी सपॉर्ट उपलब्ध कराया गया है, जो यूजर्स को Oppo Reno 2 दो कलर ओशन ब्लू और ल्यूमिनस ब्लैक  में प्राप्त होंगे। इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट G3 ऑप्टिकल सेंसर फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग टेक्नॉलजी के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर 3.0  भी मौजूद हैं| 

इसके अलावा Oppo Reno 2 के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया रहेगा और इसके  बैक में 13, 8 और 2 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद रहेंगे| वहीं रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए शार्क-फिन स्टाइल पॉप-अप मैकेनिज्म भी दिया रहेगा|

इसे भी पढ़े: Jio GigaFiber: जिओ ग्राहकों को मिलेगा फ्री “4K LED टीवी और सेटटॉप बॉक्स”

Advertisement