नए वर्ष की शुरुआत में लगभग सभी लोग कुछ ना कुछ नया सोचते है, इसी प्रकार भारतीय खेल प्रेमियों को भी अपने मनपसंद खिलाडियों से नयी उम्मीदें है, कि वह इस वर्ष खेल की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बनायेंगे| वर्ष 2018 में इन खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन रहा है| भारतीय खिलाड़ियों ने अपनें देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बैडमिंटन, शूटिंग, रेसलिंग, हॉकी जैसे – खेलों में अपना नाम दर्ज किया है|
इस वर्ष आईसीसी वर्ल्ड कप जून 2019 में आयोजित होगा, जिस पर भारतीय खेल प्रेमियों की नजरें बनी हुई हैं, यह फाइनल वर्ल्ड कप लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इंग्लैंड में होने वाले इस टूर्नमेंट में 10 बेस्ट टीमें अपना-अपना प्रदर्शन दिखाएंगी| टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से लोगों को उम्मीद है, कि वह इस नये वर्ष 2019 में कोई नया रिकोर्ड अवश्य बनायेंगे|
इस वर्ष जनवरी माह में ही फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा, जिसमें भारतीय लोगों को उम्मीद है, कि भारत की सीनियर टीम इसका खिताब जीतकर अपनी अलग पहचान दर्ज करेंगे| यह इनके लिए बहुत ही अच्छा अवसर होगा| ओलिंपिक गेम्स में शुरू से लेकर अब तक 75 मेडल जैवलिन थ्रो इवेंट में जीत हासिल हुई हैं। भारतीय खेल प्रेमी उम्मीद लगाये हुए हैं, कि जैसे-ऐथलेटिक्स में भारत के पोस्टर बॉय बन कर उभरे जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 2020 तोक्यो ओलिंपिक्स में अपना दबदबा बनायेंगे |