विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मीडिया कांफ्रेंस करने के दौरान भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते अस्तित्व की बात कही है। उन्होंने उन्होंने बताया कि, ‘जी 20, ब्रिक्स जैसे बहुपक्षीय मंचों पर भारत की आवाज सुनी जाने लगी है।’
ये भी पढ़े: BSP के 6 MLAs कांग्रेस में शामिल होने पर मायावती का निशाना- गैर भरोसेमंद और धोखेबाज है कांग्रेस
इसी के साथ विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि , ‘विदेश नीति व देश की नीतियों के बीच मजबूत लिंक बने हैं। पिछले 100 दिनों में हम अफ्रीका में काफी एक्टिव हुए हैं। हमारी अफ्रीका प्रतिबद्धताओं को लेकर हमारे प्रयासों में काफी इजाफा हुआ है। वहां 18 दूतावास को खोलने का काम चल रहा है।’
इसके अलावा विदेश मंत्री जी ने अपने मंत्रालय के पहले 100 दिनों के कार्य की भी जानकारी दी, जिसमे कहा कि घरेलू और विदेश नीति के बीच एक मजबूत संबंध है। हमारे राष्ट्रीय नीति लक्ष्यों और विदेश नीति के लक्ष्यों के बीच सह संबंध मजबूत हो गया है।”
इसके साथ ही अपने मंत्रालय के पहले 100 दिनों के बारे में कहा – ”मत का विश्वास जो सरकार को मतदाताओं से मिला है, जिससे कि हम सत्ता में वापस आए हैं। इसके अलावा जिन मुद्दों पर कुछ विदेशी नीति के अंतरगत उठाये गए हैं – जैसे धारा 370 में बदलाव, विशेष रूप से सीमा पार आतंकवाद लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे है |
ये भी पढ़े: TDP के राज्यसभा सदस्य बीजेपी में शामिल होने पर मायावती ने कही बड़ी बात – यहाँ जाने