चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP के चार राज्यसभा सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं| इन सदस्यों के शामिल होने पर होने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार 21 जून को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘टीडीपी के जो सदस्य बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनमें से दो को आंध्र प्रदेश का माल्या कहा जाता है, लेकिन बीजेपी में आकर अब वे दूध के धुले हो गए हैं’|
इसे भी पढ़े: मोदी सरकार का बड़ा फैसला: सरकारी कर्मचारियों के कामकाज में मिली गड़बड़ी, तो गवानी पड़ सकती है नौकरी
इसके बाद शुक्रवार 21 जून को ही मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘माननीय राष्ट्रपति सरकार की तरफ से कल देश को अनेकों प्रकार के आश्वासन दे रहे थे, उसी दिन बीजेपी ने तेदेपा के चार सांसदों को तोड़ लिया| उनमें से दो को बीजेपी ‘आंध्र का माल्या’ कहती है पर अब वे बीजेपी में आकर दूध के धुले हैं| स्पष्ट है, बीजेपी ब्राण्ड ऑफ पॉलिटिक्स में सब जायज है, कुछ गलत नहीं’|
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा में तेदेपा के चार सदस्यों- वाई एस चौधरी, सी एम रमेश, जी मोहन राव, और टी जी वेंकटेश-ने भाजपा में शामिल होने के लिए अनुरोध का प्रस्ताव नायडू को सौंपा है|
इसे भी पढ़े: पीएम मोदी से मिलने के बाद, CM अरविंद केजरीवाल ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा