परफेक्ट आईब्रो आपके चेहरे की सुन्दरता बढानें के साथ-साथ आपके चेहरे को प्रभावी बना देती है | यदि आपकी आईब्रो सुन्दर दिख रही होंगी, तो इससे आपका चेहरा भी काफी आकर्षक दिखाई देगा | आईब्रो आपके चेहरे की सुन्दरता को बढ़ा देती हैं, इसलिए आईब्रो की देखभाल करना भी ज़रूरी होता है| यदि आप भी अपनी आईब्रो को सुन्दर बनाना और आकर्षक बनाना चाहती है, तो आप बस इन टिप्स को अपनाइए, इससे आपकी आइब्रो सुन्दर और सुरक्षित बनी रहेंगी |
आइब्रो को घना बनाने हेतु
आइब्रो को घना बनाने के लिए अरंडी का तेल का इस्तेमाल करने से आपकी आइब्रो घनी हो जायेंगी जो कि देखने में भी काफी अच्छी लगती हैं |
ऐसे करें इसका इस्तेमाल
1.सबसे पहले आप अपनी उँगलियों में अरंडी का तेल लेकर आइब्रो पर लगा लें
2.इसके बाद 5 मिनट तक आप आइब्रो के उपर मसाज करते रहें
3.फिर आधे घंटे तक आप इसे लगा रहने दें
4.इसके बाद आइब्रो को मेकअप रिमूवर से साफ कर लें और एक बार गर्म पानी से भी साफ कर लें
इसके लाभ
यह तेल बालों को घना और मजबूती प्रदान करता हैं |
नारियल का तेल और नीम्बू
आप एक कप नारियल के तेल में नीम्बू के टुकड़े बनाकर उसे मिक्सी में मिला लीजिये, तैयार मिश्रण को एक रात के लिए ऐसे ही रख दें| आप इस मिश्रण को तब तक रोजाना अपनी आइब्रो पर लगा सकते हैं, जब तक आपकी आइब्रो घनी न हो जाएँ| आप जब भी इस पेस्ट को लगायें उसके बाद आप 2 घंटे तक धूप में न निकलें क्योंकि, नीम्बू मिला होने की वजह से आपकी त्वचा पर जलन हो सकती है |
एलोवेरा
अगर आप अपनी आइब्रो पर एलोवेरा को छीलकर उसके अन्दर के गूदे को निकालकर लगायें, तो इससे आपकी आइब्रो में काफी ग्रोथ होगा और सुन्दरता भी बढ़ेगी |
मेथी
मेथी में बादाम का तेल आइब्रो पर लगाने से आपकी आइब्रो बहुत ही मुलायम हो जायेंगी, यदि आपके पास बादाम का तेल उपलब्ध नहीं है, तो आप केवल मेथी का पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं |
दूध
दूध में प्रोटीन होने की वजह से अगर आप रात में सोने से पहले रुई से अपनी आइब्रो पर दूध लगा लें, तो इससे आपकी आइब्रो की जड़ो को मजबूती प्रदान होगी |
प्याज
आप लाल प्याज को पीसकर उससे जूस निकालने के बाद आपनी आइब्रो पर इस्तेमाल करेंगे, तो आपकी आइब्रो काफी घनी हो जायेगी और फिर आप जैसे चाहे वैसे इन्हें रिमूव करवा सकती हैं | बता दें कि प्याज में सल्फर पाया जाता जो आइब्रो को दुबारा उगाने में मददगार साबित होता है |
आप आपनी आइब्रो को सुन्दर और घना बनाने के लिए इन टिप्स का प्रयोग करें| इससे आपका चेहरा भी काफी सुन्दर दिखने लगेगा क्योंकि आइब्रो भी चेहरा का हिस्सा होती हैं | अगर आपकी आइब्रो सुन्दर दिखेंगी तो आपका चेहरा और भी सुन्दर दिखने लगेगा |