अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, देखे VIDEO

0
809

अक्षय कुमार की जल्द ही रिलीज होने वाली मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के पोस्टर आज रिलीज कर दिए गए हैं। रिलीज किये गए सभी पोस्टरों में स्टार्स का 1419 से लेकर 2019 तक का लुक दिखाया गया है। रिलीज हुए पहले पोस्टर में अक्षय दो अवतार में दिखाई दे रहे हैं। पहली फोटो में वो हाथों में धनुष लिए योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे हैं। इस लुक में वो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी एक फोटो के ऊपर लिखा है, ‘बाला शैतान का साला’।

Advertisement

 इसे भी पढ़े: अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से किया जायेगा सम्मानित, हर तरफ से बधाइयों का सिलसिला जारी

रिलीज की गई दूसरी फोटो में दो अक्षय नजर आ रहे हैं। वह एक योद्धा वाले लुक में, और एक कूल लुक में दिखाई दे रहें है| पोस्टर में नजर आ रहा है कि, 1419 वाले अक्षय, 2019 वाले अक्षय का चेहरा दबा रहे हैं। इसके साथ ही पोस्टर शेयर करते हुए खिलाड़ी ने अपना इंट्रोडक्शन भी दिया है। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिलिए 1419 के रामकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से।‘  इसी के साथ अक्षय ने ये भी बताया है कि, ‘फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।’

जैसा की अक्षय ने बताया था, कि हर घंटे फिल्म का पोस्टर रिलीज होगा। तो फिल्म का दूसरा पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में रितेश देशमुख एक डांसर के लुक में  दिखाई दे रहे हैं।

पोस्टर शेयर हुए अक्षय ने लिखा, देखिए एक कहानी जो शुरू हुई थी 1419 में मगर खत्म होगी 2019 में। मिलिए वांगड़ू और रॉय से जो कि आपको पागल बनाने के लिए तैयार है। रितेश ने अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, एक सिक्के के दो पहलू, रॉय और वांगड़ू महाराज। क्या मोड़ लेगी इनकी कहानी जानिए।’

इसे भी पढ़े: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘छिछोरे’ 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

Advertisement