फ्रांस की सुपरकार निर्माता कंपनी बुगाती ने पेश किया दुनिया की सबसे महंगी कार

अभी तक आपने इतनी बेहतरीन और महंगी कार पहले कभी नहीं देखी होगी, क्योंकि अभी तक किसी भी कंपनी ने इतनी बेहतरीन और महंगी कार नहीं बनाई है| वहीं अब दुनिया की सबसे महंगी नई कार को 2019 Geneva Motor Show  में पेश किया गया है। फ्रांस की सुपरकार निर्माता कंपनी बुगाती इस नई कार को लेकर आई है| इस कार का नाम Bugatti La Voiture Noire रख दिया गया है| इस शानदार लुक और दमदार परफॉर्मेंस वाली कार की कीमत करोड़ो में हैं, आईये जानते है, इस नई कार की खूबियों और कीमत के बारे में |

Advertisement

यह भी पढ़े: अब पॉलीथीन से बनेगी बैटरी, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में होगी इस्तेमाल

जानकारी देते हुए बता दें, कि इतनी बड़ी कीमत में पेश हुई, और यह कार बिक चुकी है | इस बेहतरीन कार के सभी कंपोनेन्ट हैंडक्राफ्टेड हैं। इस कार की पूरी कार्बन फाइबर बॉडी पर ब्लैक ग्लास लगा हुआ है, और इस स्पोर्ट्स कार का फ्रंट लुक बिल्कुल ही अलग और अग्रेसिव करने वाला है। यदि हम बात करें बुगाती चिरॉन या वेरॉन की तो इनकी तुलना में इस कार की ग्रिल अधिक बेहतरीन दिखाई देने वाली है। कार के रियर में ग्रिल जैसा लुक दिया गया है, जो देखने में बहुत ही आकर्षक है|

इसके अतिरिक्त इस कार में चिरॉन वाला 8-लीटर, 16-सिलिंडर इंजन लगा हुआ है, जो 1479 bhp का पावर और 1600 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने का काम करता है। वहीं यह कार 2.4 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की तेजी के साथ चल सकती है| इस कार की टॉप स्पीड 420 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने दावा किया है, कि इस कार को शहरी इलाकों में चलाने पर 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में 35.2 लीटर फ्यूल लगेगा |

इस नई कार की बिना टैक्स कीमत 12.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 87 करोड़ रुपये है। इसकी ऑनरोड कीमत और भी आधिक है।

यह भी पढ़े: होंडा की ये नयी शानदार बाइक CB300R देखी क्या

Advertisement