होंडा की ये नयी शानदार बाइक CB300R देखी क्या जानिए क्या है कीमत

वर्तमान समय में सभी युवा बेहतरीन से बेहतरीन बाइक खरीदने के शौकीन होते हैं, और आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक नई बाइक लांच हो रही है|  टू व्हीलर वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) एक नई और बेहतरीन बाइक लेकर आई है | कम्पनी ने भारत में शुक्रवार को मिडल वेट कैटेगिरी में नियो स्पोर्ट्स कैफे CB300R (Honda CB300R) बाइक को लॉन्च किया है |

Advertisement

यह बाइक आपको लाल और काले दो रंगों में प्राप्त होगी। CB300R कीमत 2.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत) रखी गई है। इस शानदार बाइक में 286 सीसी 4 वाल्व लिक्विड कूल्ड पीजीएम एफ 1 इंजन मौजूद है | यह बाइक कंपनी की मेक इन इंडिया के तहत तीसरी सीकेडी लॉन्च हुई है। इस बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा कई प्रीमियम फीचर भी मौजूद हैं। कम्पनी भारत में इस बाइक के जरिये प्रीमियम सिल्वर विंग की शुरुआत भी करने जा रही है।

ये भी पढ़ें: 31 मार्च तक जरुर कर लें ये काम, वरना PAN Card हो सकता है बेकार

एचएमएसआई के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मिनोरू कातो बाइक की लॉन्चिंग के समय कहा,  कि लोगों ने होंडा की इतनी शानदार बाइक पहले शायद ही कहीं देखी होगी, इस नई बाइक से लोगों को होंडा की शानदार इंजीनियरिंग क्षमता, डिजाइन और अन्य खूबियों के बारे में पता चलेगा |

इस शानदार बाइक की बुकिंग तीन महीने तक की हो चुकी है, जबकि इस बाइक की बुकिंग जनवरी के दूसरे हफ्ते से जारी हुई थी | इसके अतिरिक्त इसमें ग्राहकों को एक और सुविधा प्रदान की गई है, ग्राहक इसके लिए पांच हजार रुपये जमा करके होंडा विंग डीलर से इसकी बुकिंग कर सकते हैं | CB3000R की डिलीवरी मार्च के तीसरे हफ्ते से शुरू कर दी जायेगी |

ये भी पढ़ें: ई-कॉमर्स कंपनियों पर नकेल की तैयारी, भारी छूट, कैशबैक पर लगेगी लगाम

Advertisement