गरीब रथ ट्रेन पर रेलवे ने कोई बदलाव नही किया है, इसमें न तो किराया बढ़ाया जाएगा और न ही इसके कम्पोजीशन से ही कोई छेड़छाड़ होगी | नॉर्थन रेलवे की जिन दो ट्रेनों का कम्पोजीशन बदला गया था उसको फिर से 4 अगस्त से बहाल किया जाएगा |
इससे पहले यह खबर आई थी जिससे गरीब रथ ट्रेन का भविष्य संकट में नज़र आ रहा था और कम पैसे में AC कोच का सफ़र करने का सपना भी चूर-चूर होता नज़र आ रहा था| इससे पहले गरीब रथ में जोकि एक पूरी तरह से AC कोच युक्त ट्रेन है, स्लीपर के डब्बे भी जोड़ दिए गए थे और किराया भी बढ़ा दिया गया था | इन दोनों गरीब रथ में महज़ 4 डिब्बे थर्ड एसी के रह गए थे और 7 डिब्बे स्लीपर के इसमें जोड़ दिये गए थे. जहां काठगोदाम से जम्मू का भाड़ा पहले 755 रुपये था उसको बढ़ाकर 1070 रुपये कर दिया गया था. वहीं काठगोदाम से कानपुर सेंट्रल गरीब रथ का भाड़ा जो 475 रुपये होता था उसको बढ़ाकर 675 रुपये कर दिया गया था.
फिलहाल इन ट्रेनों की तादाद 26 है वैसे आपको बता दे कि इससे पहले रेल राज्यमंत्री सुरेश अगड़ी कह चुके है कि जिसको जो सुविधा चाहिए वो दे रहे हैं. सबको एसी चाहिए सबको एसी दे रहे हैं. भारत बदल रहा है. भाड़े को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है. जब मिलेगी तो देखेंगे