UGC द्वारा देश भर में 23 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची की तैयार , जल्द शुरू होगी कार्रवाई

0
474

देश भर में ऐसे 23 विद्यालयों का खुलासा हुआ है, जहाँ पढ़ाई के नाम पर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है| अब इसी तरह यूपी के आठ फर्जी विश्वविद्यालयों पर बहुत जल्द ताला लगा दिया जाएगा, जहाँ विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है| विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश भर में 23 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची तैयार की है, इनमें सर्वाधिक आठ यूपी के हैं। जिला प्रशासन की मदद से इन पर कार्रवाई शुरू की जाएगी।|

Advertisement

 इसे भी पढ़े: एसएससी ने जारी किए यूपी और बिहार के लिए एमटीएस एडमिट कार्ड , यहाँ डायरेक्ट लिंक से करे डाउनलोड

निजी विश्वविद्यालयों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए अंब्रेला एक्ट बना लिया है, जिसके बाद अब फर्जीवाड़ा कर रहे संस्थानों पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी| इसके अलावा भवन की क्षमता से कई गुना अधिक विद्यार्थियों को दाखिला देकर उन्हें फर्जी ढंग से पास करने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों की भी सूची तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। इसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के चार संस्थानों ने नाम भी सामने आए है, अब इन पर भी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी| 

उत्तर प्रदेश में संचालित फर्जी विश्वविद्यालय  

यूजीसी ने यूपी में इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद इंस्टीट्यूशनल एरिया खोड़ा नोएडा, महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय कोसीकलां मथुरा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन यूनिवर्सिटी अचलताल अलीगढ़, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो काम्प्लेक्स होम्योपैथी कानपुर, गांधी हिंदी विद्यापीठ प्रयागराज, महिला ग्राम विद्यापीठ विश्वविद्यालय प्रयागराज व वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी इन आठ फर्जी विश्वविद्यालय सूचीबद्ध में शामिल किया है|

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जानकारी बताया कि उच्च शिक्षा विभाग संबंधित जिलों में जहां फर्जी यूनिवर्सिटी चल रही हैं, वहां जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई करेगा और इन्हें बंद करवाएगा। यह प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। वहीं निजी उच्च शिक्षण संस्थान जहां पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खिलवाड़ हो रहा है और विद्यार्थियों को एक भी दिन कक्षा में उपस्थित न होने पर भी डिग्री बांटी जा रही है उन्हें भी सूचीबद्ध किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े: SBI Clerk Prelims Results 2019: आज हो सकता है प्री परीक्षा रिजल्ट

Advertisement