Goa Board 12th result 2019 LIVE UPDATES : आ गये कक्षा 12वीं के नतीजे, 87.58 प्रतिशत पास हुए

0
329

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) गोवा बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम आज  30 अप्रैल, 2019 को अभी कुछ ही देर में जारी कर दिया जायेगा | इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट  gbshse.gov.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है| इसके अतिरिक्त छात्र results.nic.in और examresults.net. पर भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं|

Advertisement

Update :

इस वर्ष की परीक्षा में कुल 17,829 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 15,616 उत्तीर्ण हुए और 2,210 छात्र परीक्षा में फेल हो गए। गोवा बोर्ड GBSHSE HSSC कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम मंगलवार, 30 अप्रैल, 2019 को सुबह 11 बजे घोषित किए गए हैं।

अभी नहीं जारी हुई है टॉपर्स की लिस्‍ट :

गोवा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किये जा चुके हैं। बोर्ड ने अभी तक टॉपर्स की लिस्‍ट जारी नहीं की है। जल्‍द ही टॉपर्स की लिस्‍ट की घोषणा की जाएगी।पिछले वर्ष से बेहतर रहा है परिणाम

पिछले वर्ष से बेहतर रहा है परिणाम :

परीक्षा में बैठने वाले 17,829 छात्रों में से 15,616 उत्तीर्ण हुए हैं और 2,210 फेल हुए। कुल मिलाकर इस वर्ष का रिजल्‍ट 87.58 प्रतिशत रहा। वहीं पिछले वर्ष 2018 में पास प्रतिशत 85.53 प्रतिशत था।

गोवा बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा की परीक्षा आयोजन मार्च 2019 में किया था। यह परीक्षा 5 मार्च को शुरू हुई थी, जो 26 मार्च 2019 को समाप्त हुई थी | इस वर्ष गोवा बोर्ड के बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 17,894 छात्रों ने हिस्सा लिया था। पिछली बार 16,521 छात्र गोवा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में बैठे थे इसमें से 14,666 छात्रों ने यह परीक्षा पास की थी। 2018 में गोवा बोर्ड ने 10 मई को बारहवीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की थी।

ये भी पढ़े: UP D.El.Ed Result 2019 : First Semester Exam का रिजल्ट आ गया है

गोवा बोर्ड 12वीं कक्षा के ऑनलाइन रिजल्ट ऐसे देखे

1- सबसे पहले गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं

2-‘GBSHSE Goa Board Class 12th Results 2019’  लिंक पर क्लिक करें

3- अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें

4- रिजल्ट जारी होनें के पश्चात तुरंत ही डाउनलोड कर सकते हैं

5- अपने परिणाम का एक प्रिंट आउट लें।

Goa HSSC 12th Result 2019 परीक्षा परिणाम को देखने हेतु => यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें: JPSC Recruitment 2019: असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया

Advertisement