भारतीय सेना में जाने का सुनहरा मौका, अक्टूबर में होगी 2780 पदों के लिए भर्ती परीक्षा

अब आर्मी  में नौकरी  की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं, क्योंकि भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में एक बड़ी भर्ती रैली का आयोजन करने वाली है| इस भर्ती के माध्यम से कुल 2780 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा| यह भर्ती अगले महीने ही 3 और 4 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर लाइट इन्फ्रैंट्री JAK LI रेजिमेंट के लिए होगी|

Advertisement

इसे भी पढ़े: UPTET Notification 2019: 20 सितम्बर तक जारी हो सकते है ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

अब सरकारी नौकरी  की तलाश कर रहें जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है | श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फ्रैंट्री रेजिमेंट रिक्रूटमेंट सेंटर के कमांडेंट एसएल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (ARO) की ओर से यह भर्ती रैली कराई जाएगी| इस भर्ती रैली का आयोजन जैक ली रेजिमेंटल द यूनिट हेडक्वार्टर कोटा (UHQ) में किया जाएगा| यह एक ब्लड रिलेशन भर्ती है, यानी कि इस भर्ती के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार योग्य हैं, जिनके पिता सेना में कार्यरत हैं या सेवानिवृत्त हो चुके हैं| भर्ती 3 और 4 अक्टूबर को आयोजित का जानी है|’

जानकारी देते हुए बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान कहा था कि, ‘जम्मू कश्मीर के युवाओं की बेहतरी के लिए राज्य में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा|’ तब पीएम ने कहा था कि, ‘जम्मू-कश्मीर के युवाओं को अवसर प्रदान करना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है|’

इसे भी पढ़े: एसएससी ने जारी किया सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों का नोटीफिकेशन, आज से करे ऑनलाइन आवेदन

Advertisement