अब बॉलीवुड के दिवंगत स्टार सुशांत सिंह मर्डर के तहत बिहार पुलिस के आला आधिकारी आईपीएस विनय तिवारी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और उसी के तहत अब मामला सुप्रीम कोर्ट भी में पहुँच चूका है| यह मामला आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई बीएमसी द्वारा जबरन जांच करने की बजाए क्वांरटीन करने का है जोकि कानूनन एक अवैध हिरासत का मुद्दा है|
याचिका में आईपीएस अफसर विनय तिवारी को तत्काल रिहा करने की मांग की गयी है| याचिका में बिहार कैडर के अधिकार के मूल अधिकार का हनन होने की बात कही गयी है जो याचिका सामाजिक कार्यकर्ता नलिन एम मिश्रा ने दाखिल की है| 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था ‘बिहार पुलिस के अधिकारी को क्वॉरंटाइन करने का अच्छा संदेश नहीं गया है. मुंबई पुलिस की पेशेवर रूप से एक अच्छी छवि है’|
साथ ही रिया चक्रवर्ती ने पटना पुलिस द्वारा दर्ज़ एफआईआर को मुंबई स्थानांतरित करने के लिए भी कहा है| अब मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होगी|