आईपीएस विनय तिवारी का मामला पहुंचा सुप्रीमकोर्ट, हैबियस कॉरपस याचिका दाखिल

0
454
IPS Vinay Kumar Tiwari

अब बॉलीवुड के दिवंगत स्टार सुशांत सिंह मर्डर के तहत बिहार पुलिस के आला आधिकारी आईपीएस विनय तिवारी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और उसी के तहत अब मामला सुप्रीम कोर्ट भी में पहुँच चूका है| यह मामला आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई बीएमसी द्वारा जबरन जांच करने की बजाए क्वांरटीन करने का है जोकि कानूनन एक अवैध हिरासत का मुद्दा है|

Advertisement

याचिका में आईपीएस अफसर विनय तिवारी को तत्काल रिहा करने की मांग की गयी है| याचिका में बिहार कैडर के अधिकार के मूल अधिकार का हनन होने की बात कही गयी है जो याचिका सामाजिक कार्यकर्ता नलिन एम मिश्रा ने दाखिल की है| 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था ‘बिहार पुलिस के अधिकारी को क्वॉरंटाइन करने का अच्छा संदेश नहीं गया है. मुंबई पुलिस की पेशेवर रूप से एक अच्छी छवि है’|

साथ ही रिया चक्रवर्ती ने पटना पुलिस द्वारा दर्ज़ एफआईआर को मुंबई स्थानांतरित करने के लिए भी कहा है| अब मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होगी|

Advertisement