झारखंड के शिक्षा मंत्री महतो ने 11वीं कक्षा में लिया एडमिशन, खूब वायरल हो रही फोटो

credit:ndtv india

बात है झारखण्ड राज्य की, जहाँ दसवीं पास राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने 11वीं में एडमिशन लिया है| उन्होंने बोकारो नावाडीह के देवी महतो इंटर कालेज के एडमिशन काउंटर पर अपना 11 कक्षा का फॉर्म जमा किया, इसके बाद की तस्वीरे पूरे इन्टरनेट जगत में छा सी गयी| फोटो को खूब जमकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है|

Advertisement

इसी बीच एडमिशन प्रक्रिया में झारखण्ड के शिक्षा मंत्री ने जब अपनी 10वीं की मार्कशीट निकाली तो मीडियाकर्मियों की उत्सेसुकता देखते हुए उन्होंने पूंछा, देखना है क्या? तब उन्होंने अपनी 10वीं की मार्कशीट कैमरे के सामने शेयर की| यह देखकर सभी कर्मचारी व विधार्थी मुस्कराने लगे|

1995 में दसवीं पास जगन्नाथ महतो ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आखिर 15 सालो बाद उन्हें आगे पढने की ललक क्यों जागी, उन्होंने कहा ‘विरोधियों को अब वे हर प्रकार से जवाब देंगे. खुद पढ़ेंगे और राज्य में शिक्षा के स्तर और माहौल बनाने में भी वे जी जान से जुटेंगें’| साथ ही उन्होंने राज्य में 4416 मॉडल स्कूल खोलने का भी ऐलान किया जिसकी मंजूरी उन्होंने पहले ही दे दी है| सोशल मीडिया पर उनके इस कदम को सराहा भी जा रहा है|

Advertisement