मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद को पाकिस्तान में किया गया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

भारत में कई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को लाहौर से गिरफ्तार किया गया है| टेरर फंडिंग के मामले में पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने लाहौर से गुजरांवाला जाते वक्त गिरफ्तार किया गया,  उसने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है, फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है|

Advertisement

ये भी पढ़े: कर्नाटक संकट : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, इस्तीफे पर स्पीकर ही करें फैसला

बता दें, अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़नें के कारण पाकिस्तान ने हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों के खिलाफ आतंकी फंडिंग के 23 मामले दर्ज किए थे। पाकिस्तान के आतंकरोधी विभाग ने एक बयान जारी कर बताया था, कि आतंकी फंडिंग के लिए पांच ट्रस्टों का इस्तेमाल करने के लिए उनके विरुद्ध मामला  दर्ज किया गया हैं।

बता दें, कि हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा को लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख माना जाता है, और वह 2008 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड भी है|  सईद को ग्लोबल टेररिस्ट भी घोषित किया जा चुका है, उस पर 1 करोड़ डॉलर का ईनाम भी रखा गया है| इसी साल मार्च में हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के रावलपिंडी स्थित अस्पताल और मदरसे को सीज कर दिया गया था, साथ ही पाक सरकार ने आतंकी निरोध एक्ट-1997 के तहत हाफिज के संगठनों जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर भी प्रतिबंध लगा दिया था|

ये भी पढ़े: जेल से छूटने के बाद ऋचा भारती ने कुरान बांटने से कर दिया इनकार, कहा- कल नमाज पढ़ने को भी कहेंगे

Advertisement