Happy New Year 2020 Advance Wishes

नया वर्ष (New Year 2020) दस्तक देने वाला है। इस वर्ष को अलविदा कहते हुए नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। नए साल को लेकर मन में ढेर सारी उमंगें उठने लगती हैं। नए साल का जश्न सभी लोग अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं। नए साल से ढेरों उम्मीदें लगाकर हर कोई नए साल का शानदार तरीके से स्वागत करता है। नए साल पर जश्न मनाने का तरीका लोगों का अलग-अलग होता है, परन्तु नए वर्ष की बधाइयां और शुभकामनाएं हर कोई एक दूसरे को देता है। ऐसे में अगर आप भी नए साल को लेकर बेहद रोमांचित हैं और एडवांस (Happy New Year In Advance) में ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हैप्पी न्यू ईयर विश करना चाहते हैं तो इन आकर्षक संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं|

Advertisement
Happy New Year Dinosaur GIF by joeyahlbum - Find & Share on GIPHY

इसके लिए आप इन हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस के इन प्यारे मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम के माध्यम से भेजकर नए साल की एडवांस में शुभकामनाएं (Happy New Year 2020 In Advance wishes) दे सकते हैं।

1.आपके सारे गम खुश‍ियों में तोल दूं,

अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,

कोई मुझसे पहले न बोल दे,

इसलिए सोचा क्‍यों न आज ही,

आपको हैप्‍पी न्‍यू ईयर बोल दूं।

2.जैसे जैसे नया साल खिलता जाए

आशा है आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाए

नए साल की एडवांस में ढेरों शुभकामनाएं।

3. शेर कभी छ‍िपकर श‍िकार नहीं करते,

बुझद‍िल कभी खुलकर वार नहीं करते,

और हम वो हैं जो, हैप्‍पी न्‍यू ईयर के लिए,

जनवरी का इंतजार नहीं करते।

Happy New Year In Advance

4. नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया

नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया

नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग

नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया

नए वर्ष की Advance में शुभकामनाएं|

5.हर साल आता है

हर साल जाता है

इस साल आपको

वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता है

नए साल की Advance में शुभकामनाएं

Happy New Year 2020 Greetings, Wishes and Messages

1.Before the calendar turns a new leaf over, before the social networking sites get flooded with messages, before the mobile networks get congested, let me take a quiet moment out to wish you a wonderful, happy, healthy and prosperous New Year!

2. As this year is ending, I wish all the negativity and difficulties also end with this year and 2019 bring success and desired results for you.

3. As the new year renews all the happiness and good tidings, hope the joyful spirit keeps glowing in your heart forever! Happy New Year!

4. Everything about the future is uncertain, but one thing is for sure that God had already planned all our tomorrows, we just have to trust him today, I heartily wish a beautiful tomorrow for you and your family. Happy New Year 2019!

5. When I have friends like you, every day is a new beginning. Cheers to our friendship! Happy New Year!

Advertisement