UPPSC PCS Pre ANSWER KEY 2018 : प्री परीक्षा की आ गई ANSWER KEY पांच सवाल गलत माने गये

0
278

लोक सेवा आयोग ने पीसीएस तथा एसीएफ- आरएफओ 2018 प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है । यूपीएससी पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.nic.in पर उत्तर कुंजी की जांच कर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश पीएससी उत्तर कुंजी डाउनलोड के लिए 23 जनवरी से 29 जनवरी 2019 तक उपलब्ध हैं।

Advertisement

इस परीक्षा में निरंतर तीन वर्षो से गलत प्रश्नों का सिलसिला जारी है, वर्ष 2016,  2017 के साथ 2018 की परीक्षा में भी यह क्रम बना रहा । इस परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्रों में पूछे गए पांच प्रश्नों को आयोग के विशेषज्ञों ने ही गलत ठहरा दिया है। विशेषज्ञों ने तीन प्रश्नों के चार में दो-दो उत्तर विकल्प को सही बताया है। आयोग द्वारा पांचों गलत प्रश्नों को हटा दिया है ।

 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों से उत्तर कुंजी पर तीस जनवरी की शाम पांच बजे आपत्तियां मांगी गई हैं। इन आपत्तियों को साक्ष्य के साथ आयोग की ओर से निर्धारित प्रारूप पर देना है । इससे पूर्व पीसीएस 2016 एवं 2017 की प्रारंभिक परीक्षा में गलत प्रश्न का मामला सामने आ चुका है। प्रश्नों के विवाद की वजह से ही पीसीएस 2016 की चयन प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी है|

पीसीएस तथा एसीएफ एवं आरएफओ प्री 2018 परीक्षा  28 अक्तूबर 2018 को प्रदेश के 29 जिलों में बनाए गए 1381 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। कुल पंजीकृत 635844 परीक्षार्थियों में से परीक्षा में 62.42 प्रतिशत छात्र शामिल हुए थे।  

Advertisement