जम्मू-कश्मीर में मोबाइल व इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग पर कोर्ट में सुनवाई आज

आज मंगलवार 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंध और कर्फ्यू हटाए जाने तथा मोबाइल व इंटरनेट सेवा बहाल  करने की मांग पर सुनवाई करेगा। बता दें कि,  सुप्रीम कोर्ट में तहसीन पूनावाला ने जनहित याचिका दाखिल कर ये मांग की है। पूनावाला द्वारा दायर की गई याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, एमआर शाह और अजय रस्तोगी की पीठ  सुनवाई करेगी।

Advertisement

इसे भी पढ़े: अब पाकिस्तान को रूस से भी मिला झटका, जम्मू-कश्मीर पर भारत के फैसले का रूस ने किया समर्थन

वहीं दूसरी तरफ कश्मीर टाइम्स की कार्यकारी संपादक अनुराधा भसीन ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की दी  है | उन्होंने अपनी याचिका में अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद पत्रकारों पर लगाए गए नियंत्रण समाप्त करने की अपील की है। मंगलवार 13 अगस्त को कोर्ट से इस याचिका पर जल्द ही  सुनवाई की मांग की जा सकती है।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में तहसीन पूनावाला की याचिका में जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू और प्रतिबंध हटाए जाने और मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं बहाल करने की मांग रखी गई है और इसके साथ ही याचिका में हिरासत में लिये गए नेताओं को तत्काल रिहा करने की भी  अपील की गई है |

अभी गुरुवार 9 अगस्त को कोर्ट से इस याचिका पर जल्द ही सुनवाई करने की अपील की गई थी| इसके बाद कोर्ट ने अगले सप्ताह तक सुनवाई करने के लिए इस मामले को  मुख्य न्यायाधीश के सामने पेश करने  के लिए कहा|

इसे भी पढ़े: UAE ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर मोदी सरकार का किया समर्थन

Advertisement