इंदौर के गोल्डन होटल में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे, रेस्क्यू आपरेशन जारी

0
435

आज सोमवार 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित गोल्डन  होटल में भीषण आग लग गई| जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां वहां मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है | इसके साथ ही होटल में फंसे लोगो को बाहर निकालनें का काम किया जा रहा है|  

Advertisement

इसे भी पढ़े: पुलिस स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने पुलिस बलों और उनके परिवारों को किया सलाम

इस भायनक घटना की सूचना मिलते ही बचाव टीम इस घटना स्थल पर मौके पर पहुंचकर लोगों को सही सलामत  बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया, जिसमें उन्हें काफी  दिक्क़ते भी आ रही है| यह होटल आवासीय इलाके में बना हुआ है जिसकी वजह आग लगने के बाद वहां से निकल रहें धुएं के कारण स्थानीय लोगों को भी काफी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है| इतने कर्मचारी होने के बावजूद भी लगी इस भायनक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है| अभी होटल में आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है|   

इसके अलावा आज सुबह ही सोमवार 21 अक्टूबर को हैदराबाद के एलबी नगर के एक अस्पताल में भी आग लग गई है| यहाँ पर बताया जा रहा है कि, इस अस्पताल में शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से आग लगी है, जिसमें आधा दर्जन से भी अधिक बच्चे इस आग का शिकार हो गए है| वहीं इस आग की चपेट आया एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है| जबकि चार घायल भी हो गए हैं, लेकिन फिर दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है|

इसे भी पढ़े: भारतीय सेना ने अपने दो सैनिकों की शहादत का लिया बदला, 10 पाकिस्‍तानी सैनिक सहित चार लांचिंग पैड तबाह

Advertisement