आज सोमवार 21 अक्टूबर को पुलिस स्थापना दिवस है| इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें पुलिसकर्मियों के शौर्य की सराहना की है| पीएम मोदी ने कहा कि, वह विषम परिस्थितियों में भी अपने दायित्वों का निर्वाह करते चले आ रहें है| इसके साथ ही मोदी जी ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस बलों और उनके परिवारों को सलाम भी किया है|
इसे भी पढ़े: भारतीय सेना ने अपने दो सैनिकों की शहादत का लिया बदला, 10 पाकिस्तानी सैनिक सहित चार लांचिंग पैड तबाह
प्रधामंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘आज पुलिस स्मृति दिवस पर उन बहादुर पुलिस कर्मियों को गर्व के साथ याद करता हूं जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए शहादत दी|’ इसी के साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि, “पुलिसकर्मी पूरी लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करते हैं, और उनकी हिम्मत हमेशा हमें प्रेरणा देती है|”
वहीं, जानकारी देते हुए बता दें कि, आज ही के दिन 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख सीमा पर चीनी हमले में दस भारतीय पुलिसकर्मी मार दिए गए थे| इसके बाद से ही इस घटना की याद में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस दिवस मनाया जाने लगा है| इसके साथ ही पुलिस स्मृति दिवस के इस ख़ास मौके पर आयोजित की गई परेड में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए है|
इसे भी पढ़े: सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर को लेकर दिया बयान, कहा – ‘कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कर रहे कोशिश’