भारतीय सेना ने अपने दो सैनिकों की शहादत का लिया बदला, 10 पाकिस्‍तानी सैनिक सहित चार लांचिंग पैड तबाह

0
522

भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर उड़ी के टंगडार सेक्टर में अपने दो सैनिकों की शहादत और एक नागरिक की मौत का बदला लेते हुए पाकिस्तान को बड़ा सबक सिखाया है। भारतीय सेना नें जवाबी कार्यवाही करते हुए गुलाम कश्मीर में आतंकियों के चार लांचिंग पैड को पूरी तरफ तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में लगभग 10 पाकिस्तानी सैनिकों और हिजबुल और जैश के 35 आतंकियों के मारे जाने की संभावना है| आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने तीन आतंकी कैंपों के तबाह होने की पुष्टि की है|

Advertisement

ये भी पढ़े: गौतम गंभीर ने पाकिस्तान का उड़ाया मजाक, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

रविवार को सेना ने सटीक लक्ष्य बनाकर एथमुकाम में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के साथ जूरा और कुंडल साही में पाकिस्तान के लांचिंग पैड तबाह कर दिए। इन लांचिंग पैड पर मौजूद कई आतंकी भी मारे गए। मीडिया के अनुसार, भारत की इस कार्रवाई में करीब 10 पाकिस्तानी सैनिकों और 35 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। इसके अलावा कई सैनिक और आतंकी घायल भी हुए हैं। पाकिस्तानी सेना के छह वाहन और तीन इमारती ढांचे भी तबाह हुए हैं। बताया जा रहा है, कि तबाह ढांचों में पाक सेना का तेल और एम्युनिशन डिपो भी था।

इससे पहले कल रात क़रीब 11 बजे पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार में बिना उकसावे के एलओसी पर गोलाबारी शुरू कर दी थी| पाकिस्तान की तरफ से किए गए इस गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए और एक स्थानीय नागरिक की भी मृत्यु हो गई थी, साथ ही इस हमले में तीन स्थानीय नागरिक घायल भी हो गए|  इसके जवाब में भारतीय सेना ने कार्यवाही की थी. इस सम्बन्ध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जानकारी दी|

ये भी पढ़े: सेना प्रमुख बिपिन रावत ने किया बड़ा खुलासा, पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी लॉन्च पै़ड फिर से किया सक्रिय

Advertisement