होली के त्यौहार पर पंजाब, दिल्ली व चंडीगढ़ सहित कई जगह के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

0
271

अब त्योहारों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है| देश के अधिकांश लोग त्यौहारों पर अपने घर जाते है, और अधिक दूरी  की यात्राए ट्रेन द्वारा ही करते हैं, इस दौरान भीड़ अधिक हो जानें के कारण सभी को कन्फर्म सीट मिलनें में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है | इसी को ध्यान में रखते हुए  गुरूवार को रेलवे ने घोषणा करते हुए कहा है, कि अब होली पर घर आने-जाने वालों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जो आनंद विहार, नंगल डैम, भठिंडा व कटरा जैसे बड़े शहरों में होली पर ये स्पेशल ट्रेने चलाई जाएँगी | 

Advertisement

वहीं आनन्द विहार-लखनऊ स्पेशल ट्रेन (04414/04413) : हर मंगलवार और गुरुवार को यह ट्रेन रात 21:05 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:50 बजे लखनऊ पहुँच जायेगीयह ट्रेन 12 से 21 मार्च तक चलाई जायेगी इसके बाद वापसी में ट्रेन (04413) 13 से 22 मार्च तक हर बुधवार व शुक्रवार को चलाई जायेगी |फिर जब ट्रेन लखनऊ से शाम 18:50 बजे छूटने परअगले दिन सुबह 6:00 बजे आनन्द विहार पहुंच जायेगी ।

बता दें, कि यह ट्रेन  गाजियाबाद, मुरादाबाद व बरेली स्टेशन पर भी रोकी जायेगी | इस ट्रेन में यात्रियों को काफी सुविधा भी प्राप्त होंगी इसके अलावा इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व जनरल क्लास के यात्री  भी सफर कर सकते हैं |

इसके अतिरिक्त बठिंडा-वाराणसी वीकली स्पेशल ट्रेन (04998/04997) : 10 मार्च से लेकर24 मार्च तक हर  रविवार को बठिंडा से रात 20:50 बजे चलेगीऔर अगले दिन सोमवार को 13:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी और वहीं शाम 19:20 बजे वाराणसी पहुंच जायेगी। फिर यह ट्रेन (04997) वापसी में11 मार्च से 25 मार्च तक हर सोमवार चलाई जायगी। इसके बाद वाराणसी से रात 21:20 बजे चलेगी और रात 21:20 बजे सुलतानपुर, और रात लगभग   3 बजे लखनऊ, अगले दिन शाम 19:00 बजे बठिंडा पहुँच जायेगी । इसके अतिरिक्त ट्रेन रामपुरा फूल, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद समेत काफी स्टेशनों पर भी रोकी जायेगी|

नंगल डैम- लखनऊ होली स्पेशल ट्रेन (04502/04501): 11 से लेकर 18 मार्च तक हर सोमवार को चलाई जायेगी। नंगल डैम से ट्रेन रात 23:45 बजे चलेगी और दोपहर 13:50 बजे लखनऊ पहुँच जायेगी। लखनऊ से वापसी में ट्रेन (04501) 12 से 19 मार्च तक हर मंगलवार को चलाई जायेगी| इसके बादलखनऊ से रात 21:30 बजे निकलकर दूसरे दिन दोपहर 13:00 बजे नंगल डैम आ जायेगी। ट्रेन चंडीगढ़, अम्बाला, जगाधरी, रूप नगर, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं बरेली स्टेशन पर स्टाप लेगी| इस ट्रेन में थ्री एसी, स्लीपर व जनरल क्लास के यात्री भी यात्रा कर सकते हैं|

वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन (04612/04611) : 10 मार्च से लेकर24 मार्च तक हर  रविवार को यहाँ ट्रेन चलेगी और फिर कटरा से रात 23:30 बजे निकलने के बाद लखनऊ गुजरते हुए रात 1:40 बजे वाराणसी आ जायेगी और12 से 26 मार्च तक वाराणसी से 04611 प्रत्येक मंगलवार को चलाई जायेगी |

Advertisement