Huawai ने बाज़ार में उतारा Honor 20, Honor 20 Pro, भारत में 11 जून को लांच होगी सीरीज

अब भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहें  हैं, और ये दोनों बहुत ही बेहतरीन फिसर्स के साथ लॉन्च किये जाएंगे| आज 23 मई को Huawai ने Honor 20, Honor 20 Pro को बाजर में उतारा है। Huawai  ने इससे पहले भी इस सीरीज के एक और स्मार्टफोन Honor 20 Lite को लॉन्च किया था| आज Honor 20 सीरीज को लंदन में ग्लोबली लॉन्च किया जा रहा है। वहीं इसके बाद भारत के बाजार में इस सीरीज को 11 जून को लॉन्च किया जाएगा|  

Advertisement

इसे भी पढ़े: दुनिया में पहला 1TB माइक्रो SD कार्ड हुआ लॉन्च, स्टोर कर सकते हैं 1024 मूवीज

जाने इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में

1.यूजर्स को Honor 20 Pro के 8GB+256GB को खरीदने के लिए 599 डॉलर खर्च करें पड़ेंगे, वहीं  Honor 20 के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 499 Euros है। Honor 20 Lite की कीमत 299 Euros रखी गई है।

2.यूजर्स को Honor 20 Pro में 4000mAh की बैटरी दी जाएगी, जबकि Honor 20 में 3750mAh की बैटरी मिलेगी | दोनों ही स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग 22.5W को सपोर्ट करते हैं।

3.Honor 20 series में किरीन 980 चिपसेट प्रोसेसर और 8GB रैम में यूजर्स को उपलब्ध होगा, इसकी इंटरनल स्टोरेज 256GB  है| दोनों ही स्मार्टफोन GPU Turbo 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे|

4.Honor 20 Pro के डिस्प्ले को भी OnePlus 7 Pro की तरह ही DxoMark पर 111 रेटिंग दी गई  है और 8 मेगापिक्सल वाले टेलिफोटो लैंस में 3x ऑप्टिकल जूम लेंस का प्रयोग किया गया है|

5.Honor 20 Pro में पहली बार f/1.4 अपर्चर इस्तेमाल हुआ है जो कि मुख्य तौर पर DSLR में इस्तेमाल होते हैं।

Honor 20 Pro के कैमरे की बात करें तो, इसके रियर कैमरे में भी क्वॉड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। वहीं इसके मेन कैमरे में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 586 सेंसर उपलब्ध कराया गया है, जिसका अपर्चर f/1.4  है। इसके साथ 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मौजूद है। इसका सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस दिया गया है। जिसका अपर्चर f/2.4   है। इसके अतिरिक्त  2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है |

इसे भी पढ़े: OnePlus 7 Pro : 48 MP के साथ OnePlus ने जारी किया अपना धमाकेदार फ़ोन, कीमत Rs 37,999

Advertisement