ट्रूकॉलर यूज करने वाले हो जाइये सावधान 1.5 लाख रुपये में बिक रहा आपका डेटा

0
275

ट्रूकॉलर एक मोबाइल एप है| इसके द्वारा काल करने वाले व्यक्ति की पहचान की जाती है| अभी एक सायबर सिक्यॉरिटी एनालिस्ट द्वारा जानकारी दी गयी, कि ट्रूकॉलर के यूजर्स का डेटा एक प्राइवेट इंटरनेट फोरम पर लगभग 1.5 लाख रुपये (लगभग 2,000 यूरो) में बेचा जा रहा है| ट्रूकॉलर के लगभग 14 करोड़ यूजर्स है, जिसमे से 60 प्रतिशत भारतीय यूजर्स है|

Advertisement

ये भी पढ़ें: Honor 20 सीरीज के स्मार्टफोन किस डेट को हो रहे भारत में लांच

इस प्राइवेट इंटरनेट फोरम पर ग्लोबल यूजर्स के डेटा की कीमत 25,000 यूरो तक भी है| ट्रूकॉलर ने डेटा लीक मामले से इंकार किया है| ट्रूकॉलर स्वीडन की कंपनी है, इस कम्पनी ने कहा, कि उसने अपने यूजर्स की ओर से ही डेटा की अनाधिकृत कॉपी करने के मामले पाए हैं|

कम्पनी ने बताया है, कि ट्रूकॉलर एक प्रीमियम सर्विस प्रदान करती है, जिसमे कोई भी सब्सक्राइबर्स पेमेंट देकर जितने चाहें नंबरों को सर्च कर सकते हैं| ट्रूकॉलर के प्रवक्ता ने कहा, कि ‘हाल ही में यह हमारे ध्यान में लाया गया है, कि कुछ यूजर्स अपने अकाउंट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। हम यह पुष्टि करना चाहते हैं, कि यूजर्स की किसी संवेदनशील जानकारी में सेंध नहीं लगी है।’

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘एक टीम मामले की जांच कर रही है। जिसमें पाया गया,  कि सैम्पल डेटा का एक बड़ा हिस्सा मेल नहीं खाता या वह ट्रूकॉलर का डेटा नहीं है।’ ट्रूकॉलर ने बताया, ‘हम यह दोहराना चाहते हैं, कि यह हमारे डेटाबेस पर एक हमला नहीं है क्योंकि हमारे सर्वर पर स्टोर किया गया डेटा पूरी तरह सुरक्षित है। हम यूजर्स की प्राइवेसी और हमारी सर्विसेज की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं।’

ये भी पढ़ें: स्मार्टफ़ोन अगर यहाँ रखते है, तो हो जाइए सावधान – तुरंत हटाइए

Advertisement