भारत में लांच हुए Honor 9A, Honor 9S, जानिए प्राइस के साथ क्या है ख़ूबियाँ

चीनी कंपनी Huawei ने हाल ही भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में अपने एंट्री लेवल के दो स्मार्ट फ़ोन Honor 9A, Honor 9S लांच किये है| यह दोनों फ़ोन ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से फ्लिप्कार्ट और अमेज़न पर सेल किये जायेगे| यह फ़ोन Honor’s Magic UI 3.1 और एंड्राइड 10 वर्शन के साथ लम्बी बैटरी देता है|

Advertisement

Honor 9A की स्पेसिफिकेशन

यह 6.3 स्क्रीन के साथ 1600 x 720 pixels, 3जीबी रैम के साथ लांच किया गया है|

source:GSMArena

Honor 9S की स्पेसिफिकेशन

Source: GSMArena

Honor 9A, Honor 9S Price

दोनों सीरीज को काफी सस्ते में शुरू किया गया है जिससे कस्टमर कम दामो पर खरीद सके| Honor 9A की शुरुआत रूपये 9,999 से और Honor 9S रूपये 6,499 से की गयी है जिन्हें ऑफर के तहत 1000 रूपये का लाभ छूट के रूप में दिया जायेगा|

Advertisement