भारत में लांच हुए Honor 9A, Honor 9S, जानिए प्राइस के साथ क्या है ख़ूबियाँ

0
920

चीनी कंपनी Huawei ने हाल ही भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में अपने एंट्री लेवल के दो स्मार्ट फ़ोन Honor 9A, Honor 9S लांच किये है| यह दोनों फ़ोन ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से फ्लिप्कार्ट और अमेज़न पर सेल किये जायेगे| यह फ़ोन Honor’s Magic UI 3.1 और एंड्राइड 10 वर्शन के साथ लम्बी बैटरी देता है|

Advertisement

Honor 9A की स्पेसिफिकेशन

यह 6.3 स्क्रीन के साथ 1600 x 720 pixels, 3जीबी रैम के साथ लांच किया गया है|

source:GSMArena

Honor 9S की स्पेसिफिकेशन

Source: GSMArena

Honor 9A, Honor 9S Price

दोनों सीरीज को काफी सस्ते में शुरू किया गया है जिससे कस्टमर कम दामो पर खरीद सके| Honor 9A की शुरुआत रूपये 9,999 से और Honor 9S रूपये 6,499 से की गयी है जिन्हें ऑफर के तहत 1000 रूपये का लाभ छूट के रूप में दिया जायेगा|

Advertisement