IBPS: क्लर्क की है इतनी सैलरी –आप भी जानें

0
368

आईबीपीएस (IBPS) का पूरा नाम बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान है| यह भारत की एक स्वतंत्र संस्था है, जिसके माध्यम से सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं को कर्मचारियों के चयन, भर्ती और मूल्यांकन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया जाता है, इसकी स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी, और वर्ष 1984 यह एक स्वतंत्र संस्था बनी थी| आईये जानते है, आईबीपीएस क्लर्क को कितना वेतन प्राप्त होता है, और कौन-कौन से भत्ते प्राप्त होते है |  

Advertisement

आईबीपीएस क्लर्क के वेतन में बेसिक पे एवं अन्य भत्ते शामिल होते हैं, आईबीपीएस क्लर्क का शुरुआती बेसिक पे 11,765 रुपये प्राप्त होता है, और 655 रुपये की वार्षिक वेतनवृद्धि प्राप्त होती है, यह वेतन वृद्धि तीन वर्षो तक मिलती रहती है।

तीन वर्ष व्यतीत होनें के पश्चात बेसिक पे 13730 रुपये हो जाता है, तथा 815 रुपये वेतन वृद्धि होती है यह भी वेतन वृद्धि अगले तीन सालों तक दी जाती है |

इसके बाद अगले 3 सालों के बाद बेसिक पे 16,175 रुपये मिलने लगता है, और फिर चार सालों तक प्रत्येक साल वेतन वृद्धि 980 रुपये हो जाती है। 

अगले चार वर्षो के बाद बेसिक पे 20,095 रुपये प्राप्त होते है, और यह अगले 7 वर्षो तक प्रत्येक वर्ष 1145 रुपये वेतन वृद्धि के साथ दिया जाता है। 


वहीं अगले सात सालों के बाद बेसिक पे 28,110 रुपये होता है, और अगले एक साल वेतनवृद्धि के तौर पर 2,120 रुपये प्राप्त होता है। उसके अगले वर्ष बेसिक पे 30,230 रुपये हो जाता है और अगले वर्ष वेतन वृद्धि के साथ 1,310 रुपये प्राप्त होता है।

 
इसके बाद उसके अगले वर्ष सबसे अधिकतम बेसिक वेतन 31,540 रुपये प्राप्त होता है |

आईबीपीएस क्लर्क सैलरी स्ट्रक्चर

वेतन 45 लाख से अधिक आबादी वाले स्थान 45 लाख से कम आबादी वाले स्थान
बेसिक पे 11,765 रुपये 11,765 रुपये
महंगाई भत्ता 5,311 रुपये 5,311 रुपये
परिवहन भत्ता 425 रुपये 425 रुपये
खास भत्ता 911 रुपये 911 रुपये
मकान किराया भत्ता 1,176 रुपये 1,058 रुपये
कुल 19,588 रुपये 19,470 रुपये
Advertisement