ICC CWC 2019; 1st Semifinal IND vs NZ: रिजर्व डे का नियम क्या है

विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल 9 जुलाई को भारत व न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा था, परन्तु यह मैच बारिश की वजह से बाधित हो गया | इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। न्यूजीलैंड की पारी के अभी  46.1 ओवर हुए थे, तभी बारिश शुरू हो गयी, जिसके कारण मैच रोकना पड़ा |  उस समय तक न्यूजीलैंड की टीम 5 विकेट पर 211 रन बनाए थे। यदि बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है, तो इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है| आईये जानते है, रिजर्व डे के नियम और इससे सम्बंधित जानकरी |

Advertisement

ये भी पढ़े: IND vs NZ ICC World Cup 2019 1st Semifinal: मैच के पहले ही केविन पीटरसन ने कर दी भविष्यवाणी, बताया ये टीम जीतेगी मैच

रिजर्व डे का नियम

आइसीसी के नियमों के अनुसार,  सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रखे गए रिजर्व डे में मैच दोबारा शुरु नहीं किया जाएगा, बल्कि वह मैच उसी जगह से शुरू किया जायेगा जहां पर खत्म हुआ था। जैसे कि टीम इंडिया का मंगलवार का मैच बारिश के कारण दोबारा नहीं खेला गया, तो यह बुधवार अर्थात 10 जुलाई को मैच फिर से वहीं से शुरू होगा, जहां से तय दिन पर खत्म हुआ था । अब यह मैच बुधवार को फिर से 46.1 ओवर के बाद का खेल खेला जाएगा।

यदि सेमीफाइनल किसी परिस्थिति में नहीं खेला जा सका, तो जो टीम लीग स्टेज में अंक तालिका में उपर है, उसे आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। जैसे कि, यदि भारत व न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच रिजर्व डे के दिन भी नहीं खेला गया, तो भारत के पास आगे बढ़ने का मौका होगा, क्योंकि उसके लीग स्टेज में 15 अंक हैं, जबकि न्यूजीलैंड के 11 अंक ही हैं। यदि किसी परिस्थिति में फाइनल मैच निर्धारित दिन या फिर रिजर्व डे के दिन भी नहीं खेला जा सका, तो फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़े: क्या होगा अगर भारत vs न्यूज़ीलैण्ड का मैच रद्द हुआ तो | What Will Happen When The Semifinal Between Ind Vs New Get Washed Out

Advertisement