27 रन बनाते ही रोहित तोड़ डालेंगे सचिन के इस सबसे बड़े विश्व कप रिकॉर्ड को

वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच की शुरुवात हो चुकी है, और वहीं इस पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हो रहा है। वर्ल्ड कप में खले जाने वाले ये मैच भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप सभी मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करनें में लगे हुए हैं, इसी प्रदर्शन के साथ अब तक रोहित टूर्नामेंट के 8 मैचों में 647 रन अपने नाम कर चुके हैं।

Advertisement

इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में पांच शतक भी जड़ चुके हैं, जिसमें तीन शतक लगातार पिछले तीन मैचों में लगाए हैं।वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित 27 रन बनाते ही सचिन के इस सबसे बड़े विश्व कप के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे| बता दें कि, सचिन ने 2003 विश्व कप के 11 मैचों में 673 रन बनाते हुए ये रिकॉर्ड कायम किया था|

इसे भी पढ़े: IND vs NZ ICC World Cup 2019 1st Semifinal: मैच के पहले ही केविन पीटरसन ने कर दी भविष्यवाणी, बताया ये टीम जीतेगी मैच

वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी देश साल मैच पारी रन
सचिन तेंदुलकर भारत 2003 11 11 673
मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया 2007 11 10 659
रोहित शर्मा भारत 2019 9 9 647
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 2019 9 9 638
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 2019 8 8 606
माहेला जयवर्धने श्रीलंका 2007 11 11 548
मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड 2015 9 9 547

इसके अलावा इन रिकॉर्ड्स पर भी रहेगी रोहित की नजर

1. 700 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे

 इस सेमीफाइनल में रोहित यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 53 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वे एक विश्व कप सीजन में 700 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। 

2. रोहित के एक और शतक पूरा होते ही टूटेगा सचिन का रिकॉर्ड

अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे रोहित इस टूर्नामेंट (2015 और 2019) में 6 शतक आप ने नाम कर चुके हैं और अब एक शतक लगाते ही वे विश्व कप करियर में 7 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज कहलायेंगे| 

3.एक हजार रन पूरे करने से रोहित सिर्फ 23 रन दूर

विश्व कप करियर में 1000 रन पूरे करने से रोहित सिर्फ 23 रन दूर हैं। वे अब तक 16 पारियों में 69.78 के औसत से 977 रन बना चुके हैं। 1 हजार रन पूरे करते ही वे ऐसा करने वाले दुनिया के 21वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बनेंगे। 

इसे भी पढ़े: IND vs NZ ICC World Cup 2019 1st Semifinal: मैनचेस्टर में आज मौसम का क्या है सूरत-ए-हाल जानिए यहाँ

Advertisement