ICC T20 WC Semi-Final Live Updates: बिना सेमीफाइनल खेले, इंडिया टीम पहुंचीं फाइनल में

0
799

ICC T20 WC Semi-Final Live Updates: जहां अभी तक भारतीय टीम जीत प्राप्त करके मैच खेलने नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन अब भारतीय टीम बिना सेमीफाइनल खेले ही पहुंच गई है, जानकारी देते हुए बता दें कि, आइसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम बिना सेमीफाइनल खेले ही जगह बना ली है। इससे पहले कभी भी भारतीय टीम आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। बता दें कि, आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच सिडनी में खेला जाना था, लेकिन वहां बारिश के कारण मैच  को रद्द कर दिया गया और टीम इण्डिया को विजेता घोषित कर दिया गया |

Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नें तोड़ा सर डॉन ब्रैडमैन का ये रिकॉर्ड

भारतीय टीम फाइनल में कैसे पहुंची 

भारतीय टीम को आइसीसी के नियम के आधार पर बिना सेमीफाइनल खेले सीधे महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में  कर दिया गया है।  यह फैसला इस लिए लिया गया है क्योंकि, भारत ने लीग दौर में सबसे अधिक मैचों में जीत प्राप्त की थी और टीम इंडिया ग्रुप ए में नंबर वन पर पहुंच गई थी, इन आंकड़ों को देखते हुए टीम इंडिया  को फाइनल का टिकट  प्रदान कर दिया गया और वह फाइनल में पहुंच गई | फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय टीम  बहुत ज्यादा खुश नजर आयी, क्योंकि उसके लिए यह फाइनल में जाने का यह पहला मौका है|

इससे पहले  साल 2009 से 2018 तक भारतीय टीम ने 6 बार आइसीसी वुमेंस टी20 विश्व कप में  भाग लिया था, लेकिन हर बार उसे हार नसीब हुई और वह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। हालांकि, फिर टीम इंडिया ने तीन सेमीफाइनल खेले थे, लेकिन इन सेमीफाइनलों में भी टीम इण्डिया को हार ही नसीब हुई थी। वहीं,  इस बार भी सेमीफाइनल में भारत ने जीत  दर्ज नहीं की है, लेकिन इस बार बिना सेमीफाइनल खेले, टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है , क्योंकि सेमीफाइनल बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था|

कोरोना वायरस (Coronavirus) के लक्षण क्या होते है, Coronavirus से बचने के उपाय

Advertisement