कोरोना वायरस (Coronavirus) के लक्षण क्या होते है, Coronavirus से बचने के उपाय

0
551

कोरोना वायरस (Coronavirus)  एक बहुत ही खतरनाक वायरस है, इसकी चपेट में आने वाले लोग  बहुत जल्द  अच्छे नहीं हो पाते, यहाँ तक इसकी चपेट में आने वाले कुछ लोगों की जान तक चली गई है | कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई थी, जिसने दुनियाभर के कई देशों में  आतंक मचाकर रखा हुआ है | इसके साथ ही अब यह वायरस भारत तक पहुंच चुका है क्योंकि,  भारत में इस वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं | इस वायरस की चपेट में आने  वाले पीड़ित शख्स में से एक का इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में  किया जा रहा है |  वहीं, अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में भर्ती  शख्स ने एक बर्थडे पार्टी  रखी थी, जिसमें  नोएडा के एक स्कूल के बच्चे भी आये थे | जानकारी देते हुए बता दें कि, चीन में कोरोना वायरस के कारण मीडिया रिपोर्टों के अनुसार लगभग 3100 लोगों की मौत हो गई है और कुल मिलाकर चीन में अब तक  लगभग 93,211 लोग इस वायरस का शिकार हो चुके हैं |

Advertisement

डब्ल्यूएचओ ने दिया कोरोना वायरस को नया नाम कोविड-19

कोरोना वायरस (Coronavirus) के लक्षण क्या होते है?

जब लोग कोरोना वायरस की चपेट में आते हैं तो उन्हें शुरुआत में इसके लक्षण समझ में नहीं आ पाते है , लेकिन यदि आपको सांस लेने में कुछ समस्या हो रही है , खांसी या जुकाम हो गया है, तो ये लक्षण कोरोना वायरस के हो सकते है | वहीं यदि कोई व्यक्ति सामान्य कोरोना वायरस का शिकार होता है तो उसे तीन दिन से लेकर एक हफ्ते में ठीक होने की संभावना रहती है, लेकिन यदि इसके लक्षण बहुत अधिक समझ में आने लगते हैं तो रोगी को सांस लेने में  कुछ बहुत परेशानी हो सकती है | इसके साथ ही कोरोना वायरस फेफड़ों को गंभीर रुप से खराब कर देता  है, जिससे लोगों की मौत हो जाती है | 

कोरोना वायरस से बचने का उपाय

  1. आप कोरोना वायरस से अपने आपको बचाना चाहते हैं, तो आप अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन से घुलें |
  2. से आंख, नाक और मुंह को बार-बार छूने की गलती न करें |
  3. शरीर को फिट रखने की जरूरत होती है, इसलिए शरीर की इम्युनिटी को बरकरार करने वाली चीजों का  बराबर सेवन करते रहें |
  4. जब भी खांसे या छींक लें तो उस समय आप अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढक लें |  
  5. आपको खांसी, बुखार और जुकाम  जैसे समस्या होती है, तो आप इसके लिए सबसे पहले डॉक्टर के पास जाकर जांच कराएं| 
  6. या जंगली जानवरों से दूरी बनाकर रखें |
  7. आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखे | इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मी मास्क और दस्ताने को इस्तेमाल में  लाने का प्रयास करें |

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दस्तक पर आयुष मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, ऐसे करे बचाव

Advertisement