ICC टेस्ट रैकिंग में भारत की क्या है रैकिंग – यहाँ देखे

सोमवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम और उसके कप्तान विराट कोहली ने अपनी स्थिति शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में पहली जीत से मजबूत कर ली है। 

Advertisement

भारतीय टीम विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम बन चुकी है| भारत के 116 अंक दर्ज हो गये हैं| भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन देने वाले बल्लेबाजों की रैंकिंग में 922 अंक हैं| भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (897) से 25 अंक से आगे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करनें वाले खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति बनाये हुए हैं, जबकि ऋषभ पंत 17वें स्थान पर हैं। 

भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले खिलाडियों में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रमश: पांचवें और नौवें स्थान पर पहुंच चुके हैं, वहीं तेज गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह 711 अंक प्राप्त करके अपना 15वां स्थान प्राप्त कर लिया| 

वहीं अभी इंग्लैंड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है, और उसे अपने तीसरे स्थान को ऐसे ही बनाये रखने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार जारी तीन मैचों की सीरीज को अपने नाम करनी होगी, यदि इंग्लैंड 3-0 से क्लीन स्वीप कर देता है, तो वह109 अंक प्राप्त कर लेंगे, इसके बावजूद भी इंग्लैंड भारत और दक्षिण अफ्रीका से आगे नहीं निकल पायेगा|

Advertisement