ICC World cup 2019: क्रिकेट मैच रद्द होने पर टिकट का कैसे पैसा होता है रिफंड – जानिए

0
472

ICC World cup 2019:  वर्ल्ड कप के आगज में इस बार बारिश की वजह से लोगों में मैच देखने का मजा किरकिरा हो रहा हैं| बता दें, कि इस बार शुरू वर्ल्ड कप में बारिश हो जाने के कारण तीन मैच पहले ही रद्द हुए| वहीं कल 13 जून को खेला जानें  वाला मैच भी बारिश हो जाने की वजह से रद्द करना पड़ गया है| 30 मई से जारी वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर इस बार चार मैच रद्द हो चुके हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: ICC World Cup 2019 IND vs NZ: रॉस टेलर ने बताया आज स्पिनरों के लिए कैसा रहेगा मैदान

वहीं अब फैसनो में काफी गुस्सा उमड़ रहा हैं, क्योंकि जो लोग महीनों पहले प्लानिंग करके अपनी-अपनी टीमों के मैच देखने की तैयारी कर चुके होते हैं| उन लोगों का टिकट पैसा बेकार चला जाता है| वर्ल्डकप के मैच इतने रोमांचक होते हैं, कि लोग इन मैचों को देखने के लिए अलग-अलग देशों से लोग इंग्लैंड पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी तक वर्ल्ड कप ऐसा कभी नहीं हुआ कि बारिश के कारण इसके चार मैच रद्द हुए हों टिकट लेने वाले लोगों का पैसा कैसे रिफंट होता है, ये आप भी जान लीजिए|

टिकट रिफंड के नियम

1.यदि कोई मैच किसी कारण से उस जगह पर नहीं होता, जहां के लिए टिकट खरीदा गया है,तो इसके लिए  टिकट खरीदार मैच फीस छोड़कर बाकी रकम क्लेम कर सकते हैं

2.यदि खराब मौसम के चलते 15 ओवर से कम का मैच हुआ है तोजिन लोगों ने  टिकट लिया है तो उन लोगों की पूरी राशि रिफंड हो जाएगी

3.अगर कोई मैच बारिश से प्रभावित है और 15.1 से 29.5 ओवर तक खेला गया है,तो 50% राशि आपकी रिफंड कि जाएगी

इसे भी पढ़े: World Cup 2019 INDvsPAK: मैच के पहले भारत और पाकिस्तान में विज्ञापन युद्ध, सानिया मिर्जा ने कह दी यह बड़ी बात

Advertisement