ICC World Cup 2019 का पूरा शेड्यूल, जानिए टीम इंडिया के मैच कब-कहां और किस समय पर होंगे

0
389

ICC World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आज 30 मई से आगाज शुरू होने जा रहा है, वहीं इस वर्ल्ड कप के महाकुंभ में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी। हालांकि उससे पहले भी वह दो मैच में अपना प्रदर्शन दिखाएगी|

Advertisement

इसे भी पढ़े: World Cup 2019 : Madame Tussauds में मिला कोहली को ‘विराट’ सम्मान

जानकारी देते हुए बता दें, कि इस बार वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन तरीके से खेला जाएगा। इसका मतलब है, कि प्रत्येक टीम बाकी सब टीमों से मैच खेल सकेगी, और  राउंड के बाद चोटी की चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी| इसलिए आप भी जानिये, कि टीम इण्डिया के मैच कब-कहाँ और किस समय पर होंगे ?

टीम इंडिया का शेड्यूल

दिनांक व दिन                  टीमो के नाम समय
5 जून, बुधवार       भारत बनाम साउथ अफ्रीका, रोज बाउल, साउथहैम्पटन      दोपहर 3:00 बजे
9 जून, रविवार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया , केनिंग्टन ओवल, लंदन दोपहर 3:00 बजे
13 जून, गुरुवार भारत बनाम न्यू जीलैंड, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम दोपहर 3:00 बजे
16 जून, रविवार     भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर दोपहर 3:00 बजे
22 जून, शनिवार भारत बनाम अफगानिस्तान, द रोज बोल साउथहैम्पटन दोपहर 3:00 बजे
27 जून, गुरुवार     वेस्ट इंडीज बनाम भारत, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर दोपहर 3:00 बजे
30 जून, रविवार इंग्लैंड बनाम भारत, एजबेस्टन, बर्मिंगम दोपहर 3:00 बजे
2 जुलाई, मंगलवार बांग्लादेश बनाम भारत, एजबेस्टन, बर्मिंगम दोपहर 3:00 बजे
6 जुलाई, शनिवार श्री लंका बनाम भारत, हेडिंग्ले, लीड्स दोपहर 3:00 बजे

इसे भी पढ़े: World Cup 2019:धोनी ने बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेश की सजाई फील्डिंग, तो यूजर ने लिखा – धोनी है तो मुमकिन है…’

Advertisement