आज से क्रिकेट इंडिया टीम के बहुत ही ख़ास दिन की शुरुवात हो जाएगी| अब इस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में सभी क्रिकेटों को पूरी ताकत के साथ अच्छा प्रदर्शन करना होगा| वहीं गूगल ने एक अलग ही अंदाज से वर्ल्ड कप पर डूडल बनाकर तैयार किया है| इसी बीच मोम के पुतले तैयार करने के लिये मशहूर मैडम तुसाद में आईसीसी विश्व कप से पहले भारतीय कप्तान कप्तान विराट कोहली के मोम के पुतले का लार्ड्स में अनावरण किया| यह वर्ल्ड कप में विराट कोहली के लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा|
इसे भी पढ़े: World Cup 2019: केएल राहुल ने टीम इंडिया की कम कर दी मुश्किलें, कर डाला ऐसा कमाल
कप्तान विराट कोहली का यह मोम का पुतला 30 मई से लेकर 15 जुलाई तक मैडम तुसाद में प्रदर्शित कर दिया जाएगा | मैडम तुसाद लंदन के महाप्रबंधक स्टीव डेविस ने कहा, ‘अगले कुछ सप्ताह तक देश भर में क्रिकेट का बुखार हावी रहेगा इसलिए हमारे पड़ोसी लार्ड्स की मदद से विराट कोहली के पुतले का अनावरण करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था|’
इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है, कि क्रिकेट प्रशंसक न कवेल अपने नायक को पिच पर खेलते हुए देखकर उसका लुत्फ उठाएंगे बल्कि यहां मैडम तुसाद में उनके साथ क्रीज भी संभालेंगे|’
इसे भी पढ़े: World Cup 2019:धोनी ने बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेश की सजाई फील्डिंग, तो यूजर ने लिखा – धोनी है तो मुमकिन है…’