बिना वैलिड एड्रेस प्रूफ भी कर सकेंगे अपना आधार अपडेट , फॉलो करें ये स्टेप्स

अब लोगों के अधिकतर सरकारी काम आधार कार्ड के बिना नहीं होते हैं| जिसके कारण उनके पास आधार कार्ड होना बेहद जरूरी हैं| वैसे तो आजकल आधार कार्ड लगभग सभी लोगों के पास मौजूद हैं, लेकिन उनमें से कुछ लोगों को अपना आधार कार्ड अपडेट करानें की परेशानी रहती हैं, ऐसी स्थिति में उनके काफी काम रुक जाते हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: 1 मई से अब बिना आधार के ही सिम कार्ड ले सकेंगे, पर एक दिन में कितने सिम मिलेंगे यहाँ से जाने

यदि आप किसी नई जगह या दूसरे राज्य में रहने पहुंचे हैं, और आपके पास नई जगह का वैलिड अड्रेस-प्रूफ नहीं है, तब भी आप आधार के लिए अपना रजिस्टर्ड अड्रेस बदल सकते हैं। यदि आपके पास वैलिड अड्रेस-प्रूफ नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अब अड्रेस बदलने के लिए आधार वैलिडेशन लेटर का इस्तेमाल करने की अनुमति प्रदान कर दी हैं |

आपको आधार पर नया अड्रेस अपडेट करने के लिए  वैलिडेशन लेटर का इस्तेमाल करना रहेगा। इस लेटर में यूजर के लिए परिवार का कोई सदस्य, रिश्तेदार, दोस्त या मकान मालिक कोई भी अड्रेस वेरिफाइ कर सकता है |

ये हैं स्टेप्स

1.आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको आधार सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाकर अड्रेस वैलिडेशन लेटर के लिए रिक्वेस्ट भेजनी रहेगी

2.इसके बाद आधार से रजिस्टर किये गए आपके मोबाइल नम्बर पर दिए गए अड्रेस पर यह लेटर एक सीक्रिट कोड के साथ भेज दिया जाएगा

3.यह लेटर मिलने पर आप  UIDAI पोर्टल पर जाकर अपने आधार अकाउंट में लॉग-इन करना रहेगा ।

4.इसके बाद यहां मांगी गई सभी जानकारी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स (अड्रेस वैलिडेशन लेटर) अपलोड करके आप अपना अड्रेस बहुत ही आसानी के साथ अपडेट कर सकते हैं

इसे भी पढ़े: Huawai ने बाज़ार में उतारा Honor 20, Honor 20 Pro, भारत में 11 जून को लांच होगी सीरीज

Advertisement