ICSE, ISE Result 2019 Live Update: CISCE का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

0
277

ICSE ISC Result 2019 Live Update: इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के एक बड़ी खुशखबरी है | बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) का रिजल्ट आज 7 मई को 3 बजे  तक जारी कर देगा । इस  परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं क्योंकि इन बेबसाइट पर 3 बजे तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा |    

Advertisement

इसे भी पढ़े: cisce.org Result 2019: आईसीएसई कक्षा 10 और आईएससी कक्षा 12 परीक्षा परिणाम

08:51 AM-  ISCE ISC Result 2019:  SMS के जरिये भी करें चेक

अभ्यर्थी इस परीक्षा का  रिजल्ट मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते है।  यह सुविधा पाने के लिए अभ्यर्थियों को 09248082883 पर मैसेज करना रहेगा | इसके बाद अभ्यर्थी को 09248082883 पर अपना सात अंकों वाला यूनिक आईडी नीचे दिए गए फॉर्मेट में लिखकर मैसेज कर देना रहेगा |

डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट यहां देखें => यहां क्लिक करे

08:00 ISCE ISC Result 2019: ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

1.सबसे पहले अभ्यर्थियों को www.cisce.org या www.results.cisce.org जाना रहेगा |

2.इसके बाद 12वीं वाले ISC Result के ऑप्शन पर क्लिक करना रहेगा और इसके बाद 10वीं वाले ISCE Result के ऑप्शन पर क्लिक कर दें|

3.फिर अभ्यर्थियों को पेज खुलने पर अपना यूनिक आईडी, इन्डेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरकर सब्मिट करना रहेगा |

4.इसके बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट उसकी  स्क्रीन पर दिखाई  देगा |

5.फिर आप इस रिजल्ट को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं  |

इसे भी पढ़े: CBSE Class 12th Results 2019: CBSE बोर्ड परीक्षा में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा 12वीं में बनी टॉपर

Advertisement