अक्षय तृतीया आज: Gold में निवेश का है ये बेहतर मौका, आने वाले 6 महीनों में मिल सकता है बेहतर रिटर्न

अक्षय तृतीया को हिन्दू धर्म में बहुत ही शुभ मुहूर्त के रूप में जाना जाता है आज के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है आप आज के दिन सोने में निवेश कर सकते है जिसका छ: महीने के बाद बहुत ही अच्छा रिटर्न मिल सकता है | यदि आप निवेश करने के विषय में विचार कर रहे है तो आपके यह समय सबसे बेहतर है | कल सोमवार को सोने का भाव 32730 रुपये प्रति दस ग्राम था | अगले छ: महीने में यह भाव 34500 रुपये प्रति दस ग्राम जा सकता है | यह आपके लिए बेस्ट समय है क्योंकि आप इसे ज्वैलरी के रूप में खरीद सकते जिसका इस्तेमाल भी किया जा सकता है और बेचने पर अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है |

Advertisement

ये भी पढ़ें: 10 ग्राम सोने का भाव हुआ 33,000, चांदी की कीमत हुई कम

सोने पर निवेश के लिए केडिया कमोडिटी के प्रेसिडेंट अजय केडिया ने कहा है कि ” अक्षय तृतीया पर गोल्ड की खरीदारी आगे चलकर बेहतर रिटर्न हासिल होने की गुंजाइश बना रही है, फरवरी 2019 में गोल्ड की कीमत 34975 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी | इस समय करीब 8 फीसदी गिरावट के बाद इस वक्त गोल्ड हाजिर बाजार में पिछले साल से काफी सस्ता है, लेकिन अगले 6 महीने में  सोना फिर 34500 रुपये के भाव पर पहुंच जाएगा |”

अभी अमेरिका और चीन के बीच ताल- मेल सही नहीं है जिसके कारण दोनों के बीच ट्रेड वॉर हो सकता जिसका असर भारत व अन्य देशों पर भी पड़ेगा | ट्रेड वॉर से गोल्ड की कीमतों में अचानक उछाल आता है | जिसके कारण सोने का आयात और निर्यात भी प्रभावित होता है | यदि आपके पास पहले से सोना है तो आप इसके लिए अच्छी कीमत पा सकते है

ये भी पढ़ें: अक्षय तृतीया 2019 है आज : इस बेहद शुभ दिन पर जानिए कब है सोना खरीदने का मुहूर्त

Advertisement