कोंग्रस नेता मिलिंद देवड़ा ‘हाउडी मोदी’ की तारीफ कर घिरे विवादों में, पार्टी के खिलाफ कह डाली ये बात

0
343

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ह्युस्टन में हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की अपनी पार्टी के रुख से अलग जाकर करने पर तारीफ करने पर निशाने पर आए मिलिंद देवड़ा ने ट्विटर में एक वीडियो जारी कर जवाब दिया है| उन्होंने ट्विटर पर लिखा,  नेता जो पार्टी को देशहित से पहले रखते हैं, वे देश के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक हैं| इसी के साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, कोई भी चाहे वह बीजेपी में हो या कांग्रेस में या फिर किसी क्षेत्रीय पार्टी में, जो कोई भी इससे अलग सोचता है, देश के लिए वे सबसे ज्यागा हानिकारक हैं|’

Advertisement

इसे भी पढ़े: ‘हाउडी मोदी’ में पीएम मोदी ने कहा- ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’, अगले साल अमेरिका में होंगे चुनाव

जानकारी देते हुए बता दें कि, सोमवार 23 सितंबर को कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने अमेरिका में आयोजित कार्यक्रम में हाउडी मोदी की तारीफ  कर दी थी| जिसमें पीएम मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भाषण दिया था| पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, “पीएम मोदी का संबोधन भारत की बौद्धिक और सांस्कृतिक ताकत (सॉफ्ट पावर डिप्लोमैसी) को दर्शाता है| वहीं फिर मिलिंद देवड़ा की तारीफ के बाद प्रधानमंत्री ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, ‘आपने मेरे मित्र स्वर्गीय मुरली देवड़ा जी की अमेरिका के साथ मजबूत संबंधों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए बिल्कुल सही कहा है| वह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत होता देखकर वाकई बहुत खुश होते|’

इससे पहले मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंदा देवड़ा ने ट्विटर पर लिखा था, ‘प्रधानमंत्री का ह्युस्टन संबोधन भारत की सॉफ्ट पावर डिप्लोमैसी का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था| मेरे पिता मुरली भाई भारत-अमेरिका के गहरे संबंधों के शुरुआती शिल्पकारों में से एक थे| डोनाल्ड ट्रम्प की मेहमाननवाजी और भारतीय अमेरिकियों के योगदान को मान्यता देना हमें गौरवान्वित महसूस कराता है|’ पीएम मोदी ने देवड़ा के इसी ट्वीट को रीट्वीट  करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया|

इसे भी पढ़े: अमेरिका में इमरान खान का कुछ ऐसे हुआ स्वागत, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

Advertisement