अमेरिका में इमरान खान का कुछ ऐसे हुआ स्वागत, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

0
569

अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी का बहुत ही भव्यता के साथ स्वागत किया गया, वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शर्मिंदगी का समाना करना पड़ा| बता दें कि, इमरान के सऊदी विमान से न्यूयॉर्क पहुंचने पर उनका स्‍वागत के लिए एक भी बड़ा अमेरिकी अधिकारी मौजूद नहीं था, अर्थात उनके स्वागत में सिर्फ पाकिस्तानी अधिकारी उपस्थित थे, उनकी इस मेहमान नवाजी को लेकर सोशल मीडिया पर इमरान खान जमकर मजाक बनाया जा रहा है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: इमरान खान के बाद पाक के रेल मंत्री ने दिया बेतुका बयान, कहा- ‘अक्टूबर-नवंबर में होगा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध’

अमेरिका में इमरान के स्वागत को लेकर कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी ही उनका जमकर मजाक उड़ाने में लगे हुए है| इमरान का मजाक उड़ाते हुए एक यूजर ने लिखा, किराए के जेट से आया है सऊदी से भीख मांग के।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लगा ये सभी एक ही विमान से आए और फिर हाथ मिलाने के लिए लाइन में लग गए। एक अन्य यूजर ने लिखा- रेड कार्पेट vs रेड चटाई।

एक अन्य यूजर ने लिखा,’ मैं पाकिस्तानी हूं और मैं आपके साथ पूरी तरह से सहमत हूं .. इमरान खान एक खराब बच्चे की तरह व्यवहार करते हैं, जिसमें कोई प्रोटोकॉल या शिष्टाचार नहीं है। जबकि मोदी एक पेशेवर के रूप में व्यवहार करते हैं। | 

आगे एक यूजर ने लिखा,’ हैलो इमरान खान आप कैसा महसूस कर रहे हैं? Howdy Modi

एक यूजर ने लिखा, ‘ दोनों आज अमेरिका आए। कार्पेट से पता चल गया अमेरिका का चहेता कौन है? 

इसे भी पढ़े:  पाक पीएम इमरान खान ने मोदी सरकार को लेकर किया था ट्वीट, जावेद अख़्तर ने दिया यह जवाब

Advertisement