IND vs BAN ICC World Cup 2019: भारत ने 28 रन से जीत के साथ किया सेमीफाइनल में प्रवेश

0
326

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम  ने पहले बैटिंग करते हुए मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा के शतक के बदौलत 9 विकेट पर 314 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 48 ओवर में 286 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह बांग्लादेश को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा और वह सेमीफाइल की दौड़ से बाहर हो गई।

Advertisement

ये भी पढ़े: World Cup 2019: भारत की हार के बावजूद भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में जा सकता है जानिये क्या है समीकरण

बुमराह ने 55 रन देकर चार विकेट लिए और सबसे रोचक बात यह है, कि चारों बल्लेबाजों को बोल्ड किया था। हार्दिक पंड्या ने भी 60 रन देकर तीन विकेट लिए। अब भारत के आठ मैचों में छह जीत, एक हार और एक रद्द मैच के बाद 13 अंक हो गए हैं| 315 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने तमीम इकबाल का विकेट 10वें ओवर में खोया। मोहम्मद शमी की एक गेंद को खेलने की कोशिश में तमीम प्लेड ऑन हो गए, उन्होंने 22 रन (31 गेंद, 3 चौके) बनाए। इसके बाद सौम्य सरकार और शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ाया।

यह साझेदारी अच्छी जा रही थी, तभी हार्दिक पांड्या ने सरकार को कोहली के हाथों कैच करा दिया। सरकार ने 38 गेंदों में 33 रन (4 चौके) बनाए। उनके जाने के बाद सब्बीर रहमान (36) और मोहम्मद सैफउद्दीन (नाबाद 51) ने संघर्ष जारी रखा, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 48वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लेकर सैफउद्दीन की बेहतरीन पारी को ध्वस्त करते हुए भारत को जीत दिलाई|

कप्तान विराट कोहली का विश्व कप का छठा अर्धशतक नहीं लगा सके, रहमान ने उन्हें 237 के कुल स्कोर पर रुबेल के हाथों कैच करा दिया|  कोहली ने 27 गेंदों पर 26 रन बनाए| हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले पवेलियन लौट लिए| अब ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर थे और भारत को 350 के आस-पास पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन पंत 41 गेंदों में 48 रन बनाकर 45वें ओवर की पहली गेंद पर 277 के कुल स्कोर पर आउट हुए| दिनेश कार्तिक (9) का बल्ला तेजी से रन नहीं बना सका| धोनी ने आखिरी ओवर में शुरुआती दो गेंदों पर एक भी रन नहीं लिया और अगली गेंद पर आउट हो गए| भुवनेश्वर कुमार (2) पांचवीं और मोहम्मद शमी (1) आखिरी गेंद पर आउट हुए|

ये भी पढ़े: सचिन-लारा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ डाला विराट कोहली ने – आप भी जाने

Advertisement