IND vs NZ ICC World Cup 2019 1st SemiFinal : भारत का सेमीफाइनल में पहुँचने का समीकरण

0
569

IND vs NZ ICC World Cup 2019 1st Semi Final: आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल की शुरुवात आज 9 जुलाई से हो जाएगी |  वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा | यह जबरदस्त मुकबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होगा। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग राउंड के दौरान जो मैच होना था, वो बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था और अभी आज खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में भी बारिश की सम्भावना जताई जा रही है। वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को बारिश होने की आशंका है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: क्या होगा अगर भारत vs न्यूज़ीलैण्ड का मैच रद्द हुआ तो | What Will Happen When The Semifinal Between Ind Vs New Get Washed Out

बारिश की संभावना को देखते हुए, सेमीफाइनल के लिए दूसरा दिन भी निश्चित कर लिया गया है | बता दें कि यदि 9 जुलाई को सेमीफाइनल में बारिश हो गई तो यही सेमीफाइनल 10 जुलाई को खेला जाएगा और अगर दोनों ही दिन बारिश होती है तो टीम इंडिया ज्यादा मैच जीतने के आधार पर सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

भारत ने लीग राउंड में कुल 9 मैच खेलते हुए सात में अपनी जीत दर्ज कर चुका है और एक मैच में हार का सामना किया है | वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था | अब भारत अंक तालिका में 15 नंबर के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं, वहीं न्यूजीलैंड ने 9 मैच खेले, जिसमें से पांच में अपनी जीत दर्ज की है और तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है | वहीं उनका भी एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था |  

इसे भी पढ़े: अब भारत इंग्लैंड से नही न्यूज़ीलैण्ड से सेमीफाइनल में भिड़ेगा | ICC World Cup 2019 : India Vs New Zealand 1st Semifinal

Advertisement