भारत vs न्यूजीलैंड- वर्ल्ड कप सेमीफाइनलः आज होगा कड़ा मुकाबला, आसान नहीं होगी यह टक्कर

वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा । वनडे क्रिकेट के ओवरऑल आंकड़ों के अनुसार भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। आज का यह मैच पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 भारत और नंबर 4 पर रही न्यूजीलैंड के बीच होगा, परन्तु यह मुकाबला इतना आसान नहीं है, जितना वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल की रैंकिंग देखकर लग रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 106 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 55 में भारत और 45 में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। 5 मुकाबलों में परिणाम नहीं निकला।

Advertisement

ये भी पढ़े: क्या होगा अगर भारत vs न्यूज़ीलैण्ड का मैच रद्द हुआ तो | What Will Happen When The Semifinal Between Ind Vs New Get Washed Out

मैनचेस्टर में दोनों टीमें 44 वर्ष बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार 1975 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से पराजित किया था । इसके बाद इंग्लैंड के मैदान पर दोनों टीमों के बीच दो और वनडे खेले गए। दोनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम ही सफल रही। 1999 में नॉटिंघम में भारत 5 विकेट और 1979 में लीड्स के हेडिंग्ले में 8 विकेट से हारा था।

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप इतिहास में यह 7वां सेमीफाइनल होगा। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार सेमीफाइनल खेलेगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम रिकॉर्ड 8वीं बार अंतिम-4 में खेल रही है, लेकिन यहां पर उसका रिकॉर्ड खराब है। उसे सिर्फ एक बार अब तक जीत मिली, 6 सेमीफाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत का प्रदर्शन

साल विपक्षी टीम परिणाम
1975 न्यू जीलैंड 4 विकेट से हारा भारत
1979 श्री लंका 47 रन से हारा भारत
1983 वेस्ट इंडीज 34 रन से जीता भारत
1983 इंग्लैंड 6 विकेट से जीता भारत
1999 पाकिस्तान 47 रन से जीता भारत
2019 पाकिस्तान 89 रन से जीता भारत
2019 वेस्ट इंडीज 125 रन से जीता भारत

ये भी पढ़े: ICC World cup 2019: क्रिकेट मैच रद्द होने पर टिकट का कैसे पैसा होता है रिफंड – जानिए

Advertisement